बिशप के पद पर 25 वर्ष पूर्ण होने पर बोहरा एवं सिख समाज ने दी बधाई

उज्जैन। ईसाई समाज के धर्मगुरु बिशप डॉ सबस्टियन वड़क्कल को अपने पद पर 25 वर्ष (1998 – 2023) पूर्ण करने के उपलक्ष्य पर ईसाई समाज द्वारा आयोजित भव्य गरिमामय पूर्ण प्रोग्राम में उज्जैन बोहरा समाज के हाजी मुल्ला क़ुतुब फातेमी, श्रीमती नाजि़मा फातेमी, सिख समाज के जत्थेदार सरदार सुरेंद्रसिंह अरोरा एवं श्रीमती अल्का अरोरा ने शाल एवं पुष्पमाला भेंट कर बधाई दी। यह जानकारी नाजि़मा फातेमी ने दी।

दक्षिण फिल्मों के अभिनेता कबीर भस्म आरती में शामिल, स्वर्ण पदक विजेता नरसिंह भी बाबा महाकाल के दरबार पहुंचे

उज्जैन, अग्निपथ। श्री महाकालेश्वर मंदिर में गुरुवार सुबह देश की जानी मानी हस्तियां दर्शन के लिए पहुंचती है। गुरुवार को सुबह हुई भस्म आरती में भारत के लिए स्वर्ण पदक जीतने वाले पहलवान नरसिंह और दक्षिण की फिल्मों के अभिनेता कबीर ने बाबा महाकाल के दरबार में पहुंचकर दर्शन किए।

श्री महाकालेश्वर मंदिर में गुरुवार को तडक़े हुई भस्म आरती में दर्शन के लिए कॉमनवेल्थ गेम्स में 72 भार समूह वर्ग में फ्री स्टाइल कुश्ती खेलकर भारत के लिए स्वर्ण पदक जीतने वाले पहलवान नरसिंह यादव एवं दक्षिण भारत के अभिनेता कबीर दुहान सिंह पहुंंचे। मंदिर में भस्म आरती के बाद पुजारी राघव शर्मा ने भगवान महाकाल का पूजन कराया।

भस्म आरती में शामिल होकर दोनों ही वीआईपी अभिभूत नजर आए। श्री महाकालेश्वर मंदिर समिति की ओर से अभिनेता कबीर और पहलवान नरसिंह यादव का भगवान महाकाल का प्रसाद और दुपट्टा भेंटकर सम्मान किया।

Next Post

महाकाल की नगरी में श्रीकृष्ण जन्मोत्सव की धूम

Thu Sep 7 , 2023
सुबह श्री महाकाल ने भी रखा कृष्ण स्वरूप, सांदीपनि आश्रम में नींबू और भुट्टे से श्रृंगार, गोपाल मंदिर में आधी रात को उमड़े श्रद्धालु उज्जैन, अग्निपथ। भगवान श्रीकृष्ण की शिक्षा स्थली भगवान महाकाल की नगरी उज्जैन में जन्माष्टमी का पर्व दो दिन तक मनाया गया। बुधवार आधी रात में अष्टमी […]

Breaking News