उज्जैन, अग्निपथ। जिले की घट्टिया तहसील मुख्यालय सहित ग्राम भूतिया, बनड़ा, बिसाखेड़ी, खजुरिया सदर, गुराडिया गुर्जर, बिछड़ौद, मालीखेड़ी, नजरपुर सहित अन्य ग्रामीण क्षेत्रों में सोमवार को भारतीय किसान संघ के साथ- साथ प्रशासनिक अधिकारियों और बीमा कंपनी के कर्मचारियों द्वारा किसानों के खेतों में खड़ी सोयाबीन की फसलों के बारिश नहीं होने पर फसलें सूखकर खराब होने एवं पीली पडऩे को लेकर सर्वे किया गया।
जिसमें भारतीय किसान संघ के सदस्यों ने कहा कि बारिश नहीं होने के कारण किसानों के खेतों में खड़ी सोयाबीन की फसल सूखकर खराब हो गई है, जिससे अब किसानों के चेहरे मायूस हो उठे है और काफी चिंतित है। भारतीय किसान संघ ने बीमा कंपनी और प्रशासनिक अधिकारियों से सर्व करवारकर किसानों को मुआवजा एवं बीमा राशि दिलवाले की मांग की गई।
इस मौके पर भारतीय किसान संघ के ईश्वरसिंह राजपूत, राधेश्याम बैरागी, मनोहरसिंह राजपूत, हजारीलाल, कृषि विभाग के वीरेंद्रसिंह चौहान, राजस्व विभाग से गिरदावर मोतीराम कटरा, बीमा कंपनी के जिला प्रबंधक भगवानसिंह बगड़ावत आदि मौजूद रहे।