साइबर सिक्योरिटी से संबंधित जानकारी से कैडेट्स हुए रूबरू
उज्जैन, अग्निपथ। साइबर फ्रॉड से डरना नहीं है सावधानी रखना है, साइबर फ्रॉड के बारे में हमें परिवार, समाज को निरंतर जागरूक करते रहना हमारी ड्यूटी है।
यह बात कमांडिंग आफिसर कर्नल ज्ञान प्रकाश चौधरी (सेना मेडल) ने राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय सुरक्षा के बारे में कैडेट्स को महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान करते हुए कही। राज्य साइबर सेल उज्जैन के सहायक उप निरीक्षक हरेंद्रपाल सिंह राठौर द्वारा सैनिक छात्र-छात्राओं को साइबर क्राइम से होने वाले नुकसान एवं उनसे किस प्रकार बचाव किया जाए की महत्वपूर्ण जानकारी पीपीटी प्रेजेंटेशन के माध्यम से प्रदान की गई।
एन.सी.सी. अधिकारी लेफ्टिनेंट चंद्रशेखर शर्मा ने बताया कि 7 सितंबर को 10 म.प्र. बटालियन एन.सी.सी. एवं निर्मला महाविद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित सी.ए.टी.सी. कैंप में साइबर सिक्योरिटी से संबंधित जानकारी से कैडेट्स हुए रूबरू। इस अवसर पर हरेंद्र पाल सिंह राठौर को बटालियन द्वारा स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया।
इस गरिमा कार्यक्रम में कमांडिंग आफिसर कर्नल ज्ञान प्रकाश चौधरी (सेना मेडल), सूबेदार मेजर नेतर सिंह, कैप्टन मोहन निमोले, कैप्टन केनिया मेड़ा, कैप्टन सरोज रत्नाकर लेफ्टिनेंट मदन सोलंकी ,सूबेदार मेजर गुरतेज सिंह ,सूबेदार अमरजीत सिंह, थर्ड ऑफिसर योगेश श्रीवास्तव, सेकंड ऑफिसर हेमंत तेलंग, सेकंड आफीसर जी पी धनेरिया, केयर टेकर आरती बोकारे, निवेदिता ठाकुर, सुनिलजी, सोरभजी साइबर सेल से कमल सिंह उपस्थित रहे।