सीने में दर्द उठने के बाद बैंक कैशियर की मौत

सुबह की सैर पर निकले थे, लोगों ने पहुंचाया अस्पताल

उज्जैन, अग्निपथ। सुबह की सैर पर निकले बैंक कैशियर सीने में दर्द उठने के बाद अचानक गिर पड़े। लोगों ने उन्हें जिला अस्पताल पहुंचाया, डॉक्टरों ने हार्ट अटैक से मौत होना बताया। पुलिस ने मर्ग कायम कर पोस्टमार्टम कराया है।

जीवाजीगंज थाने के सामने रहने वाले सुनील पिता नानूराम जिंदल (52) मकोडिय़ाआम स्थित यूनियन बैंक की शाखा में कैशियर थे। वह प्रतिदिन मंगलनाथ मार्ग पर सुबह की सैर के लिये जाते थे। शनिवार सुबह 6 बजे अंकपात मार्ग की ओर आ रहे थे, उसी दौरान सीने में दर्द उठने पर गिर गये।

सैर पर कुछ ओर लोग आये थे, जो उन्हें पहचानते थे। उन्होंने तत्काल जिला अस्पताल पहुंचाया और परिजनो को सूचना दी। डॉक्टरों ने परीक्षण के बाद मृत घोषित कर दिया। संभावना जताई गई कि हार्ट अटैक हुआ है। क पाउंडर और वार्ड बाय शव पोस्टमार्टम कक्ष में रखवा रहे थे, उसी समय परिजन भी पहुंच गये।

मामले की सूचना मिलने पर पुलिस ने मर्ग कायम कर पोस्टमार्टम कराया और शव परिजनों को सौंपा। बैंक केशियर की मौत होने की सूचना मिलने पर कई बैंककर्मी भी जिला अस्पातल पहुंचे थे। बताया जा रहा है कि सुनील जिंदल दो बच्चों के पिता थे।

Next Post

क्रिस्टल सुरक्षा कंपनी महाकाल मंदिर में समिति के आदेशों की अवहेलना कर रही

Sat Sep 9 , 2023
परिसर में प्रतिबंध के बावजूद लोग मोबाइल से फोटो-सेल्फी ले रहे, सुरक्षा गार्ड नहीं रोक पा रहे उज्जैन, अग्निपथ। महाकाल मंदिर में क्रिस्टल सुरक्षा कंपनी प्रबंध समिति के ही आदेशों की अवहेलना कर रही है। मंदिर में सुरक्षा व्यवस्था, परिसर की पवित्रता बनाए रखने और परम्परा का निर्वहन कराने हेतु […]
महाकालेश्वर मंदिर shikhar