कांग्रेस पार्षद पति के खिलाफ सफाईकर्मी ने पैसे लेने का आरोप लगाया, थाने में शिकायत

पार्षद पति मुजीब सुपारीवाला बोले- मेट का ट्रांसफर कराया इसलिए मुझे फंसाया जा रहा

उज्जैन, अग्निपथ। कांग्रेस पार्षद के पति और ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष मुजीब सुपारीवाला के खिलाफ नगर निगम की महिला सफाईकर्मी ने पचास हजार रुपए लेकर स्थायीकर्मी नियुक्त करवाने का दावा करने और अभद्रता करने का आरोप लगाते हुए थाने में शिकायत दी है। वहीं ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष ने आरोपों को गलत बताते हुए मेट का ट्रांसफर किए जाने को कारण बताते हुए झूठी साजिश में फंसाने का आरोप लगाते हुए थाने में आवेदन दिया है। दोनों ही आवेदनों पर जीवाजीगंज थाना पुलिस जांच कर रही है।

महिला सफाईकर्मी गोरी पति संजू ने जीवाजीगंज थाने में दो आवेदन दिए हैं। एक आवेदन में उन्होंने वार्ड 14 की महिला पार्षद के पति मुजीब सुपारीवाला पर पचास हजार रुपए लेकर स्थायी नियुक्ति करने का दावा करने का आरोप लगया है।

सफाईकर्मी का आरोप है कि पैसे लेने के बाद स्थायी नौकरी करवाने के स्थान पर मुजीब सुपारीवाला ने मेट से नौकरी से निकलवा दिया है। अब उसके सामने भूखे मरने की नौबत आ गई है। पैसे मांगने पर जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल करके अभद्रता की है। जबकि दूसरे आवेदन में पुलिस से जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल करने वाले पार्षद पति के खिलाफ केस दर्ज करने की मांग की गई है।

आवेदन पर जीवाजीगंज पुलिस जांच कर रही है। वहीं मामले में पार्षद पति और ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष मुजीब सुपारीवाला का कहना है कि उन्होंने बोहरा समाज की महिलाओं की शिकायत के बाद मेट अमजद को अपर आयुक्त से हटवाया था। मेट अमजद उनकी दुकान पर उसे हटवाने पर परिणाम भुगतने और झूठे केस में फंसवाने की धमकी देकर गया था।

महिला सफाईकर्मी जिसने शिकायत की है, उसे वे नहीं जानते हैं। वह अमजद के कहने पर उनके खिलाफ शिकायत कर रही है। उन्होंने अपनी शिकायत में मेट अमजद और महिला सफाईकर्मी उन्हें बदनाम करने की धमकी देकर गए हैं। अगर प्रशासन इस मामले की सही तरीके से जांच करेगा तो सच्चाई समाने आ जाएगी।

Next Post

सीने में दर्द उठने के बाद बैंक कैशियर की मौत

Sat Sep 9 , 2023
सुबह की सैर पर निकले थे, लोगों ने पहुंचाया अस्पताल उज्जैन, अग्निपथ। सुबह की सैर पर निकले बैंक कैशियर सीने में दर्द उठने के बाद अचानक गिर पड़े। लोगों ने उन्हें जिला अस्पताल पहुंचाया, डॉक्टरों ने हार्ट अटैक से मौत होना बताया। पुलिस ने मर्ग कायम कर पोस्टमार्टम कराया है। […]