परिसर में प्रतिबंध के बावजूद लोग मोबाइल से फोटो-सेल्फी ले रहे, सुरक्षा गार्ड नहीं रोक पा रहे
उज्जैन, अग्निपथ। महाकाल मंदिर में क्रिस्टल सुरक्षा कंपनी प्रबंध समिति के ही आदेशों की अवहेलना कर रही है। मंदिर में सुरक्षा व्यवस्था, परिसर की पवित्रता बनाए रखने और परम्परा का निर्वहन कराने हेतु कंपनी को लगभग 20 करोड़ रुपए में दो साल का ठेका दिया गया है। लेकिन वर्तमान में उक्त कंपनी मंदिर में प्रबंध समिति के नियमों का पालन करवाने में असमर्थ नजर आ रही हैं।
इस कारण मंदिर की परंपरा, पवित्रता भंग होने के साथ सुरक्षा को भी खतरा हो सकता है। उल्लेखनीय है कि प्रबंध समिति ने मंदिर परिसर में फोटो खिंचने, सेल्फी लेने आदि पर पूर्णतया प्रतिबंध लगा रखा हैं। लेकिन सम्पूर्ण मंदिर परिसर में सेल्फी खींची जा रही हैं व फोटो ग्राफी हो रही हैं । इसको रोकने की जिम्मेदारी क्रिस्टल कंपनी को दी गई है। लेकिन कंपनी के सुरक्षा गार्ड इसे रोकने में असमर्थ दिख रहे हैं। वहीं व्यवस्थाओं पर नजर रखने के लिए कंपनी के अधिकारी भी मंदिर में नजर नहीं आते।
यह आरोप महाकाल सेना के प्रचारक किशन पाण्डेय ने लगाते हुए कहा कि प्रबंध समिति मंदिर के हित में निर्णय लेकर जो आदेश जारी करती है उसका पालन हो रहा है या नहीं इस पर भी ध्यान दिया जाना चाहिए। प्रतिदिन ही लोग मंदिर के परिसर में अंदर-बाहर मोबाइल से सेल्फी लेते, फोटोग्राफी करते दिखते हैं। इससे भक्तों को परिसर में आने-जाने में परेशानी होती है। पंडे-पुजारियों को निकलने में दिक्कत आती है।
वहीं अनावश्यक भीड़ होने से परिसर की दर्शन व्यवस्था भी इससे बिगड़ती है। 250 रुपए की रसीद कहाँ और कैसे काटी जाती हैं। इन कर्मचारियों को ज्ञात नहीं है। महाकाल सेना के प्रचारक पाण्डेय ने मंदिर प्रबंध समिति के प्रशासक से मांग की है कि ऐसी निष्क्रिय कंपनी का ठेका निरस्त कर नई व्यवस्था बनाए। अन्यथा प्रबंध समिति यह दायित्व महाकाल सेना को सौंप दे तथा जो 2 करोड़ रुपए का ठेका हुआ है महाकाल सेना उससे कम राशि में यह सेवा देने के लिए तैयार है।