श्री राजपूत करणी सेना ने प्रदर्शन कर एसपी के नाम दिया ज्ञापन
उज्जैन, अग्निपथ। श्री महाकालेश्वर मंदिर समिति के कर्मचारी के साथ शुक्रवार रात को महाकाल थाने के पुलिस जवान ने बुरी तरह मारपीट कर दी। घटना के विरोध में शनिवार दोपहर को श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना ने पुलिस कंट्रोल रूम पर प्रदर्शन कर एसपी के नाम ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में बताया गया कि मंदिर कर्मचारी गजेंद्रसिंह तोमर शुक्रवार रात को ड्यूटी कर घर लौट रहे थे। तभी महाकाल थाने के सामने आरक्षक दिनेश राव ने उन्हें आगे जाने से रोका। इसी दौरान वे अपना टू व्हीलर पलटा कर लौटने का प्रयास कर रहे थे। तभी दिनेश राव ने उनके साथ अभद्रता की। जब उन्होंने कहा कि वे मंदिर कर्मचारी हैं और अभद्रता नहीं की जाए तो पुलिस जवान ने उनके साथ मारपीट शुरू कर दी।
ज्ञापन में कहा गया है कि मंदिर के वरिष्ठ कर्मचारी श्री तोमर 60 वर्ष से अधिक उम्र के हैं और मारपीट के कारण उनका स्वास्थ्य बिगड़ गया। श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना उज्जैन इकाई ने एसपी को दिये ज्ञापन में मांग की गई है कि आरक्षक को तुरंत सस्पैंड किया जाये, अन्यथा पुन: आंदोलन किया जायेगा।