भाजपा नेता सारडा ने दी आत्मदाह की चेतावनी
महिदपुर, अग्निपथ। विधानसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी की जन आशीर्वाद यात्रा के शहर पहुंचने के एक दिन पूर्व स्वागत मंच लगाने को लेकर भाजपा के दो गुटों में जमकर विवाद हो गया। एक के लगाए गए मंच को दूसरे गुट ने हटा दिया गया। देखते ही देखते दोनों गुटों की ओर से बड़ी संख्या में समर्थक आमने-सामने हो गए। ब
ढ़ते विवाद के बीच थाना प्रभारी आरएस गुर्जर व तहसीलदार संतुष्टि पाल की मौजूदगी में भाजपा नेता विजय सारडा ने चेतावनी दी की कि यदि उनसे जुड़े लोगों पर गलत कार्रवाई होती है तो रविवार को वे बस स्टैंड पर आत्मदाह करेंगे।
भाजपा नेता विजय सारडा के निवास के सामने जन आशीर्वाद यात्रा के स्वागत के लिए सारडा परिवार द्वारा मंच लगाया जाना निर्धारित था। लेकिन शनिवार सुबह भाजपा विधायक गुट के कुछ नेता इस स्थान पर सारडा परिवार के मंच के आगे अपना मंच लगाने लगे। इस पर सारडा व विधायक गुट के नेताओं के बीच विवाद शुरू हो गया।
कुछ ही देर में दोनों के समर्थक बड़ी संख्या में एकत्रित होकर आमने-सामने हो गए एवं नारेबाजी करने लगे। विवाद बढ़ता देख क्षेत्र की कई दुकानें धड़ाधड़ बंद हो गई। कुछ ही देर में थाना प्रभारी आरएस गुर्जर दलबल सहित मौके पर पहुंचे व दोनों पक्षों को समझाइश देने लगे। इस बीच भाजपा के दोनों जिला पंचायत सदस्य प्रताप सिंह आर्य व श्याम सिंह चौहान भी पहुंच गए।
थाना प्रभारी गुर्जर व तहसीलदार संतुष्टि पाल की मौजूदगी में आर्य ने विवाद को शांत करने के लिए महिदपुर नगर में अपने गुट का एक भी मंच नहीं लगाने व जन आशीर्वाद यात्रा के स्वागत के लिए काजीखेड़ी डैम से कटन तक मंच लगाने की घोषणा की। इसके बाद मामला शांत हुआ।