शासन-प्रशासन को सद्बुद्धि देने के लिए की प्रार्थना
बडऩगर, अग्निपथ। व्यापार में विभिन्न समस्याओं को लेकर कृषि उपज मण्डी में व्यापारियों ने अनिश्तिकालीन व्यापार बंद कर रखा है। इसी संदर्भ में सरकार और प्रशासन को सद्बुद्धि देने की कामना को लेकर व्यापारियों ने क्षेत्र के ग्राम गजनीखेड़ी स्थित मां चामुंडा के दरबार में अर्जी लगाई।
ग्रेन मर्चेंट एसोसिएशन सचिव नितेश गोधा ने बताया कि व्यापारियों को आ रही परेशानी से अवगत कराने व मांगों को हल किये जाने को लेकर ज्ञापन के माध्यम से शासन-प्रशासन से गुहार लगाई जा रही है। किन्तु सरकार और अधिकारी इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं। इसी के चलते स्थानीय मण्डी व्यापारी गजनीखेडी स्थित मां चामुण्डा के दरबार में पहुंचे जहां मां चामुंडा के समक्ष अपनी मांगो के हल के लिऐ शासन – प्रशासन को सद्बुद्धि दिये जाने की कामना अर्जी लगाकर की वही बैठक कर समस्याओ के निराकरण के लिए विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा भी की।
ज्ञातव्य है कि मंडी समितियां में पूर्व से आवंटित भूमि संरचनाओं पर भूमि एवं संरचना आवंटन नियम 2009 लागू नहीं किये जाने, कलेक्टर गाइडलाइन से लीज दरों का निर्धारण नहीं रखकर नॉमिनल दरें राखी जाने, मंडी फीस दर एक प्रतिशत की जाने, निराश्रित शुल्क समाप्त किया जाने, लेखा सत्यापन कार्यवाही समाप्त की जाने, लाइसेंस प्रतिभूति की अनिवार्यता हटाई जाने आदि मांगो को लेकर म.प्र सकल अनाज दलहन तिलहन महासंघ के आह्वान पर कृषि उपज मंडी बडऩगर अनिश्चितकालीन बंद है।
बैठक में राजेंद्र बरडिया, राजू गामा, अशोक पोरवाल, ललित जैन, पवन मेहता, निलेश लाठी, सुनील गोलेचा, संदीप मारू, विनोद बम, कृष्णा माहेश्वरी, जितेन्द्र कासलीवाल, जितेन्द्र मारू, पवन चांदीवाला, प्रतीक पोरवाल, मनीष खठोड़, महेश काबरा, गौरव मारू, शैलेष सियाल, सोनू राठौड़, रवि ददरवाल, सुनील पोरवाल, राजेश धबाई, मनोज नागर, संतोष चौहान, रवि तातेड, राजेश राठौड़, राजेश जैन, संयम जैन, नेहल मेहता, प्रियांश चांदीवाला, ऋषभ बम, जयेश मारू, कुशल महेश्वरी आदि ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। बैठक का संचालन अमन बम ने किया आभार बबलू माहेश्वरी द्वारा किया गया।