शाही सवारी में पुलिस नगर ग्राम रक्षा समिति की सेवाएं महत्वपूर्ण- एएसपी

उज्जैन, अग्निपथ। महाकाल राजा की शाही सवारी को लेकर पुलिस प्रशासन द्वारा कंट्रोल रूम पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जयंत राठौर के निर्देश पर जिला रक्षा अधिकारी एसएन शर्मा द्वारा शहर के सभी अनुभाग एवं थाना संयोजकों की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में कानून व्यवस्था एवं आने वाली समस्याओं को लेकर चर्चा की गई।

श्री राठौर ने कहा कि शाही सवारी में लाखों श्रद्धालुओं के आने की संभावना है इसे देखते हुए हमें और ज्यादा ताकत एवं कर्मठता से कार्य करना है आने वाले धर्मालुजनों को आसानी से बाबा की पालकी के दर्शन हो सके एवं इस दौरान उनके साथ किसी भी प्रकार की कोई घटना आदि ना हो इसके लिए भी हमें सजग रहना है।

जिला रक्षा अधिकारी श्री शर्मा ने कहा कि पुलिस नगर ग्राम रक्षा समिति वर्षों से बाबा महाकाल की सवारी के अलावा अन्य आयोजनों में कानून व्यवस्था आदि को लेकर सेवा कार्य करते आ रहे हैं महाकाल बाबा की शाही सवारी में हम और सदस्यों को साथ लेकर लगन से कार्य करेंगे।

पुलिस नगर ग्राम रक्षा समिति के अनुभाग् संयोजक बीके खंडेलवाल एवं अशोक वर्मा थाना संयोजक रविंद्र मालवीय जीवाजी गंज थाना संयोजक राधेश्याम सांखला नानाखेड़ा थाना संयोजक तनुजा गांधी थाना पंवासा संयोजक मधु यादव देवास गेट थाना संयोजक मनोज ग्रेवाल खारा कुआं थाना संयोजक मुकेश चौरसिया नागझिरी थाना संयोजक महेश भदोरिया माधव नगर थाना संयोजक अभिषेक जैन द्वारा स्थाई कार्ड बनाए जाने यूनिफॉर्म आदि बनाए जाने के साथ अन्य समस्याओं की ओर ध्यान आकर्षित कराया।

इस पर श्री राठौर ने कहा कि शाही सवारी के लिए अभी ड्यूटी पास आप लोगों को उपलब्ध करा दिए जाएंगे और इसके 3 दिन बाद सभी थाना संयोजक सूची तैयार कर सदस्यों के फोटो एवं अपराध नहीं होने का प्रमाणीकरण लेकर थाने पर जमा कर देवे पुलिस अधीक्षक महोदय से चर्चा करने के बाद सभी के स्थाई कार्ड एक जैसी यूनिफॉर्म बनवा दी जाएगी।

पुलिस नगर ग्राम रक्षा समिति सदस्यों को संबोधित करते हुए सीएसपी ओपी मिश्रा ने कहा कि समिति सदस्यों द्वारा सभी सवारी में उल्लेखनीय कार्य किया जाकर अपराधियों को पकड़ा भी गया है। शाही सवारी में हम सभी को मिलकर आने वाले लाखों श्रद्धालुओं के साथ अच्छा व्यवहार कर उन्हें आसानी से दर्शन हो इसका मिलकर प्रयास करना है।

इसी प्रकार जीवाजीगंज सीएसपी अग्रवाल ने भी सभी सदस्यों को विश्वास दिलाया कि पुलिस प्रशासन इस सेवा कार्य में पूरी तरह से आपके साथ है आप सब की सेवाएं श्री आयोजन निश्चित रूप से सफल होगा।

Next Post

विधानसभा टिकट के लिए कांग्रेस नेताओं की भोपाल-दिल्ली की दौड़ शुरू

Sun Sep 10 , 2023
रविवार को कांग्रेस नेताओं ने भोपाल में वरिष्ठ नेताओं से संपर्क साधा उज्जैन, अग्निपथ। विधानसभा टिकट के दावेदारों की अब भोपाल दिल्ली के बीच की दौड़ तेज हो गई है। यहां तक की रविवार को अवकाश के दिन भी उज्जैन से राजनेता दिल्ली और भोपाल में नेताओं से संपर्क साधकर […]