रविवार को कांग्रेस नेताओं ने भोपाल में वरिष्ठ नेताओं से संपर्क साधा
उज्जैन, अग्निपथ। विधानसभा टिकट के दावेदारों की अब भोपाल दिल्ली के बीच की दौड़ तेज हो गई है। यहां तक की रविवार को अवकाश के दिन भी उज्जैन से राजनेता दिल्ली और भोपाल में नेताओं से संपर्क साधकर टिकट के लिए तोड़तोड़ कर रहे हैं। इन नेताओं के साथ उनके समर्थक भी भोपाल, दिल्ली जाकर शक्ति प्रदर्शन भी कर रहे हैं।
रविवार को कांग्रेस नेता सुदर्शन गोयल के नेतृत्व में उज्जैन के व्यापारी भोपाल पहुंचे। यहां उन्होंने टिकट के लिए गोयल का समर्थन करते हुए गोविंद गोयल, दिग्विजय सिंह और कमलनाथ से पैरवी की। इसमें जितेंद्र परमार,अनिल गर्ग, ब्लाक अध्यक्ष अभिषेक लाला, कुलदीप धारिया, संजय अग्रवाल, आशुतोष अग्रवाल, दिनेश भायल समेत अन्य नेता मौजूद थे। वहीं रवि राय और देवव्रत यादव भी भोपाल ने नेताओं से मिलने पहुंचे थे। वहीं घट्टिया विधानसभा में आयोजित सम्मेलन में आए जयवर्धन सिंह से भी अलग-अलग दावेदारों ने मुलाकात करके समर्थन की बात कही।
मतदाता सूची में नाम जोडऩे के लिए आवेदन का आज अंतिम दिन
निर्वाचन आयोग ने 11 सिंतबर तक मतदाताओं के नाम जोडऩे और घटाने का समय दिया था। आज उसका अंतिम दिन हैं। आज भी नाम जुड़वाया जा सकता है। मतदाता फार्म नंबर छह नाम जोडऩे के लिए दे सकते हैं। जबकि हटाने के लिए सात नंबर फार्म और ट्रांसफर के लिए छह नंबर फार्म जमा करा सकते हैं। 12 से 28 तक दावे आपत्तियां सुनी जाएंगी।
साढ़े सात हजार उत्तर और छह हजार से ज्यादा दक्षिण में मतदाता बढ़े
निर्वाचन आयोग के मुताबिक इस समय उज्जैन उत्तर में 7590 मतदाता बढ़े हैं। जबकि 2347 मतदाताओं के नाम हटे हैं। इसी प्रकार से दक्षिण विधानसभा में 6397 मतदाता बढ़े और 2748 मतदाताओं के नाम हटे हैं। उज्जैन उत्तर में 257 बूथ हैं और दक्षिण में 290 बूथ हैं। दोनों ही दलों इतने -इतने बीएलए हैं प्रशासन के बीएलओ भी इतने ही हैं।
छह -छह दावेदारों के नाम दिए पीसीसी को
प्रदेश कांग्रेस कमेटी और स्क्रीनिंग कमेटी के पदाधिकारियों ने कांग्रेस शहर और जिला अध्यक्ष से उज्जैन के विधानसभा टिकट के दावेदारों के नाम मांगे थे। शहर कांग्रेस अध्यक्ष रवि भदौरिया का कहना है कि हमने छह-छह दावेदारों के नामों की लिस्ट प्रदेश कांग्रेस कमेटी को दे दी है। आने वाले दिनों में दिल्ली में स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक होगी। इस बैठक में फिर से तीन -तीन जीतने वाले प्रत्याशियों के नाम मांगे जाएंगे। तब उनके नाम फिर से शहर के वरिष्ठ नेताओं और पदाधिकारियों से चर्चा करने के उपरांत दिए जाएंगे।