उज्जैन, अग्निपथ। वार्ड क्रमांक 34 और 30 में बूथ स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन जिला सहकारी बैंक के पूर्व अध्यक्ष अजीत सिंह के नेतृत्व में हुआ। जिसमें कांग्रेस पार्टी का विधायक बनाकर प्रदेश में पुन: कमलनाथ को मु यमंत्री बनाने का संकल्प भी दोहराया।
अजीत सिंह ने बताया कि कार्यकर्ता सम्मेलन में आगामी विधानसभा चुनाव में मतदाता सूची का पुर्ननिरीक्षण का कार्य चल रहा है उसमें हर पोलिंग पर अपने कांग्रेस परिवार के युवा साथी उपस्थित होकर जिन सदस्यों के वोटर लिस्ट में नाम नहीं है उनके मतदाता सूची में नाम बढ़ाना, जो यहां से चले गए, दिवंगत हो गए उनके नाम कटवाना, इन सारे कामों को लेकर बैठक में चर्चा की गई। साथ ही साथ कमलनाथ के जो वचन है बिजली का बिल माफ, 500 में गैस की टंकी, नारी स मान के 1500 आदि सभी बातों पर चर्चा कर इन बातों को जन-जन तक पहुंचाने का संकल्प लिया।
किस प्रकार से भारतीय जनता पार्टी के राज्य में भ्रष्टाचार, बेरोजगारी चरम पर पहुंच रही इसका भी विरोध मीटिंग में किया साथ ही आम जनता तक यह बात पहुंचाने का संकल्प लिया। इस दौरान अजय राठौर, फिरोज पठान, कुंदन माली, राज मीना, बबलू खीची, कमल काका, मोहनलाल कुमावत, चेतन भट्ट, (भानु), अशोक माली, सोनू चौधरी, पहलवानजी, योगेश मीना, गोलू भाई, राहुल चौधरी, राजू कुमावत, फिऱदोष पठान, शेखर खान सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद रहे। संचालन नरेंद्र अग्रवाल ने किया एवं आभार राम मीना ने माना।