नगर निगम ने रिकॉर्ड वसूला ढाई करोड़ का संपत्ति कर
उज्जैन, अग्निपथ । नगर निगम ने लोक अदालत में सबसे ज्यादा झोन छह में 76 लाख 89 हजार का संपत्तिकर वसूला है। इसके साथ ही निगम ने कुल संपत्ति कर के रूप में ढाई करोड़ की उल्लेखनीय वसूली की है। नगर पालिक निगम के समस्त झोन कार्यालयों में शनिवार को बारिश के बावजूद नेशनल लोक अदालत अंतर्गत दी गई विशेष छूट का लाभ प्राप्त करने के लिए भवन/भू-स्वामियों ने बढ़-चढक़र हिस्सा लेते हुए बकाया संपत्ति कर जमा किया।
निगम आयुक्त रौशन कुमार ंिसंह के अनुसार नेशनल लोक अदालत की तैयारी की गई। सभी को जि मेदारी सौपी गई थी। अपर आयुक्त आदित्य नागर जो संपत्ति कर विभाग के भी प्रभारी हैं इनके द्वारा टीम संपत्ति कर का प्रभावी नेतृत्व करते हुए बकाया दारों से स पर्क स्थापित किया गया, स पत्तिकर के बिलों को डोर-टू-डोर वितरण कराया गया और करदाताओं को छूट का लाभ लेने तथा अधिभार से बचने हेतु प्रेरित किया गया।
लोक अदालत के प्रचार प्रसार हेतु शहर के प्रमुख मार्गो एवं स्थानों पर होर्डिंग, लेक्स लगवाए गए, कचरा कलेक्शन वाहनों एवं प्रत्येक झोन अन्तर्गत ई-रिक्शा के माध्यम से भी व्यापक प्रचार प्रसार किया गया। करदाताओं में जागरूकता लाने के उद्देश्य से वाहन रैली का भी आयोजन किया गया। नेशनल लोक अदालत अन्तर्गत समस्त झोन कार्यालयों मे अधिकारियों, कर्मचारियों को तैनात कर विशेष व्यवस्थाएं की गई, जिसमें सम्पत्तीकर बकायेदारों द्वारा नेशनल लोक अदालत में दी जाने वाली छूट का लाभ प्राप्त करते हुए बड़ी संख्या में अपना बकाया संपत्ति कर देर रात तक जमा करवाया गया।
महापौर मुकेश टटवाल एवं राजस्व विभाग प्रभारी रजत मेहता द्वारा भी अपने स्तर पर नागरिकों को स पत्तिकर जमा करने के लिए जागरूक करने के साथ ही अपील की गई। इन सब का परिणाम यह रहा कि झोन क्रमांक 01 अन्तर्गत 19.10 लाख, झोन 2 द्वारा 39.14 लाख, झोन 3 द्वारा 44.6 लाख, झोन 4 द्वारा 28.76 लाख, झोन 5 द्वारा 38.30 एवं झोन 6 द्वारा 76.89 लाख इस प्रकार कुल 2.46 करोड़ से अधिक का स पत्तिकर वसूला गया।