सीसीटीवी फुटेज आया सामने, पहचान के प्रयास
उज्जैन, अग्निपथ। शहर में वाहन चोरी की रोज वारदात हो रही है। अब फ्रीगंज क्षेत्र से दो बदमाशों ने एक्टिवा चोरी को अंजाम दिया है। जिसका सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। पुलिस फुटेज के आधार पर दोनों बदमाशों की पहचान और तलाश की बात कह रही है। वहीं मामले में प्रकरण दर्ज किया गया है।
माधवनगर थाना क्षेत्र के फ्रीगंज स्थित मिनी चौपाटी पर विकाससिंह निवास करता है, जिनसे अपनी एक्टिवा घर के बाहर पोर्च में खड़ी की थी। सुबह 6 बजे के लगभग एक बदमाश काले रंग के कपडे पहने पहुंचा और आसपास देखने के बाद एक्टिवा को आगे किया। उसी दौरान बदमाश का दूसरा साथी आ गया। दोनों ने लॉक तोडऩे के बाद एक्टिवा को डायरेक्ट किया और आसानी के साथ चुराकर ले गये। जब विकास को एक्टिवा गायब दिखाई दी तो उसने वहां लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज देखे, जिसमें दोनों बदमाश एक्टिवा चुराकर ले जाते दिखाई दिये।
मामले की शिकायत माधवनगर थाने पर दर्ज कराई गई है। पुलिस फुटेज में दिखाई दे रहे दोनों बदमाशों की पहचान और तलाश के प्रयास कर रही है।
गौरतलब हो कि शहर में प्रतिदिन 2-3 दो पहिया वाहन चोरी होना सामने आ रहे है। कई वाहन चोरी के मामले में बदमाशों के फुटेज भी सामने आये हंै, लेकिन पुलिस अब तक बदमाशों की पहचान नहीं कर पाई है। 10 दिन पहले भी आगररोड पर हुई बुलेट और बाइक चोरी के बाद बदमाशों के फुटेज सामने आये थे। जिसमें पुलिस को सफलता नहीं मिल पाई है।
सबसे अधिक वाहन चोरी की वारदाते चिमनगंज थाना क्षेत्र में हो रही है। पुलिस कंजर, पारदी गिरोह का हाथ होने की बात कहकर हाथ पर हाथ धरे बैठी है। जबकि वर्तमान समय में दो पहिया वाहन की कीमत एक लाख के करीब पहुंच गई। प्रतिदिन बदमाश 4 से 5 लाख के वाहन चुरा रहे है।
परिजन कमरे में पहुंचे तो फंदे पर लटका मिला युवक
उज्जैन, अग्निपथ। घर लौटे युवक ने मंगलवार दोपहर कमरे में जाकर फांसी लगा ली। परिजन उसे देखने पहुंचे तो लटका पाया। मामले की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामला जांच में लिया।
जीवाजीगंज थाना पुलिस ने बताया कि दोपहर में कांसी मोहल्ला में रहने वाले अभिषेक पिता गजेन्द्र (26) का शव फंदे पर लटका देख परिजनों ने सूचना दी थी। पुलिस घटनास्थल पहुंची और शव को नीचे उतारा गया। पूछताछ करने पर परिजनों ने बताया कि अभिषेक की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी, सुबह तक सब कुछ ठीक था, वह दोपहर में घर लौटा और कमरे में चला गया था। जब काफी देर तक नहीं आया तो उसे खाना खाने के लिये बुलाने पहुंचे थे।
पुलिस को घटनास्थल से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। जांच की दृष्टि से कमरा सील कर दिया गया। शव को पोस्टमार्टम के लिये जिला अस्पताल पहुंचाया गया। मर्ग कायम कर जांच की जा रही है। परिवार के गमगीन होने पर बयान दर्ज नहीं हो पाये है।