शाही सवारी में इंदौर-सीहोर के श्रद्धालुओं की चेन चोरी

उज्जैन, अग्निपथ। बाबा महाकाल की शाही सवारी में शामिल होने आये इंदौर-सीहोर के 2 श्रद्धालुओं के गले से भीड़ में बदमाशों ने चेन चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। पुलिस ने दोनों मामलों में प्रकरण दर्ज किये है।

सोमवार को बाबा महाकाल की शाही सवारी में पांच लाख से अधिक श्रद्धालु शामिल होने पहुंचे थे। भीड़ के बीच बदमाश भी आये और जमकर वारदातों को अंजाम दिया। बाबा की पालकी शाम 5.30 बजे रामघाट पहुंची थी, जहां बाबा की एक झलक पाने के लिये इंदौर से आये रितेश साहू के गले से सोने की चेन बदमाशों ने चोरी कर ली, यहीं नहीं बदमाशों ने सीहोर के रहने वाले वरूण शर्मा की भी डेढ़ लाख कीमत से अधिक की चेन पर हाथ साफ कर दिया।

बदमाशों ने पूरी सवारी के दौरान 50 से अधिक श्रद्धालुओं के साथ वारदातें की, जिसमें मोबाइल और पर्स चोरी की वारदाते सबसे अधिक होना सामने आई। पुलिस ने सभी से शिकायती आवेदन लिये है। सिर्फ चेन चोरी के मामले में प्रकरण दर्ज किया है। महाकाल थाना पुलिस के अनुसार सवारी मार्ग से कुछ संदिग्धों का पकड़ा गया था, जिनसे कुछ मोबाइल बरामद किये गये थे, जो तस्दीक के बाद लौटा दिये गये। वहीं कुछ संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है।

पंवासा पुलिस ने पकड़ा सट्टा खाईवाल

उज्जैन, अग्निपथ। मक्सीरोड ताजपुर में कुछ दिनों से सट्टा खाईवाली की सूचना पुलिस को लगातार मिल रही थी। मंगलवार को दबिश देकर एक खाईवाल को हिरासत में लिया गया है। जिससे पर्ची और नगदी बरामद की गई है। पंवासा थाना पुलिस ने बताया कि दोपहर में एक टीम ताजपुर रवाना की गई थी। जहां माला का ढाबा उद्योगपुरी रोड पर दबिश दी गई और इमरान पिता अली उल्ला खान को हिरासत में लिया गया।

जिसके पास से सट्टा पर्ची और साढे चार हजार रूपये बरामद किये गये। पूछताछ में सामने आया कि कुछ महिनों से वह खाईवाली कर रहा था। पुलिस ने उसके खिलाफ सट्टा एक्ट अधिनियम का प्रकरण दर्ज कर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की है। बुधवार को न्यायालय में पेश कर जेल भेजा जाएगा।

Next Post

मिनी चौपाटी से बदमाशों ने लॉक तोडक़र चुराई एक्टिवा

Tue Sep 12 , 2023
सीसीटीवी फुटेज आया सामने, पहचान के प्रयास उज्जैन, अग्निपथ। शहर में वाहन चोरी की रोज वारदात हो रही है। अब फ्रीगंज क्षेत्र से दो बदमाशों ने एक्टिवा चोरी को अंजाम दिया है। जिसका सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। पुलिस फुटेज के आधार पर दोनों बदमाशों की पहचान और तलाश की […]