कर्नाटक के राज्यपाल गेहलोत ने किया नव निर्मित बाबूलाल जैन वाणिज्यिक परिसर का लोकार्पण

उज्जैन, अग्निपथ । उज्जैन विकास प्राधिकरण द्वारा महानंदा नगर योजना में सर्किट हाउस एवं शा.पालिटेक्निक महाविद्यालय के समीप बनाये गये नवीन वाणिज्यिक काम्पलेक्स का नामकरण बाबूलाल जैन वाणिज्यिक परिसर करते हुऐ कर्नाटक राज्यपाल थावरचंद गेहलोत के हाथों लोकार्पण हुआ।

उक्त जानकारी देते हुए प्राधिकरण के मु य कार्यपालन अधिकारी संदीप सोनी ने बताया कि महानंदा नगर कालोनी में सर्किट हाउस के समीप नव निर्मित वाणिज्यिक का पलेक्स का लोकार्पण प्राधिकरण अध्यक्ष श्याम बंसल की अध्यक्षता में कर्नाटक राज्यपाल थावरचंद गेहलोत के हाथों लोकार्पण हुआ। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.मोहन यादव मौजूद रहे। लोकार्पण के दौरान राज्यपाल गेहलोत ने उक्त का पलेक्स का नामकरण बाबूलाल जैन वाणिज्यिक परिसर करने पर बधाई दी।

नव निर्मित बाबूलाल जैन वाणिज्यिक परिसर की जानकारी देते हुए प्राधिकरण अध्यक्ष श्याम बंसल ने बताया कि नव निर्मित का पलेक्स परिसर का कुल क्षेत्रफल 2741 वर्ग मीटर है तथा का पलेक्स के भूखण्ड का क्षेत्रफल 2231 वर्ग मीटर है। नव निर्मित का पलेक्स में भू-तल पर 20 दुकानें तथा प्रथम तल पर 15 अफिस कम लेटस निर्मित किये गये है।

इसी प्रकार द्वितीय तल पर 15 अफिस कम लेटस निर्मित किये गये है। का पलेक्स का निर्माण कार्य पूर्ण कर लिया गया है तथा इसको लोकर्पण कार्यक्र में के तत्काल बाद ही दुकानों एवं आफिस चे बरों/ लेटों के विक्रय हेतु कार्यवाही प्रारंभ की जा रही है, जिसके तहत उक्त दुकानों/आफिस चे बरों/ लेटों को विक्रय करने हेतु निविदाएं आमंत्रित करने की कार्यवाही प्रारंभ की जा रही है। लोकार्पण कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.मोहन यादव ने प्राधिकरण के कार्यो की प्रशंसा करते हुए नव निर्मित वाणिज्यिक परिसर का नामकरण बाबूलाल जैन करने पर बधाई दी तथा अपनी शुभकामनाएं दी।

इसी प्रकार उज्जैन आलोट संसदीय क्षेत्र के सांसद अनिल फिरोजिया ने भी अपने उदबोधन में का पलेक्स के निर्माण कार्य के दौरान के संस्मरण से अवगत कराया। नव निर्मित बाबूलाल जैन वाणिज्यिक परिसर के लोकार्पण कार्यक्रम में अतिथि के रूप में उज्जैन उत्तर विधायक पारसचन्द्र जैन, महापौर उज्जैन मुकेश टटवाल, निगम सभापति श्रीमती कलावती यादव, वक्फ बोर्ड अध्यक्ष सनवर पटेल, नगर भाजपा अध्यक्ष विवेक जोशी पूर्व प्राधिकरण अध्यक्ष जगदीश अग्रवाल, अनिल जैन कालूहेडा, वीरेंद्र कावडिय़ा, संजय अग्रवाल,विशाल राजौरिया आदि उपस्थित रहे।

Next Post

किसान क्रेडिट कार्ड की आड़ में ग्राम लेकोड़ा के सैकड़ों किसानों के साथ करोड़ों की हेराफेरी

Wed Sep 13 , 2023
उज्जैन, अग्निपथ। किसान क्रेडिट कार्ड की आड़ में एक और घोटाले में किसानों को करोड़ों रुपए का चूना लगाया गया है। सेवा सहकारी संस्था लेकोडा के सचिव निशिकांत चौहान द्वारा सैकड़ो किसानों के खाते में राशि जमा नहीं कर लगभग 8 करोड़ रुपए से ज्यादा की हेरा फेरी सामने आई […]