किसान क्रेडिट कार्ड की आड़ में ग्राम लेकोड़ा के सैकड़ों किसानों के साथ करोड़ों की हेराफेरी

उज्जैन, अग्निपथ। किसान क्रेडिट कार्ड की आड़ में एक और घोटाले में किसानों को करोड़ों रुपए का चूना लगाया गया है। सेवा सहकारी संस्था लेकोडा के सचिव निशिकांत चौहान द्वारा सैकड़ो किसानों के खाते में राशि जमा नहीं कर लगभग 8 करोड़ रुपए से ज्यादा की हेरा फेरी सामने आई है। कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम को शिकायत करने पर जांच के आदेश दिए गए हैं।

यह हेरा फेरी का भंडाफोड़ राकेश पटेल द्वारा जब दोबारा सहकारी संस्था में लोन लेने पहुंचे तो उन्हें बताया गया कि उनके खाते में सवा लाख रुपए का ओवरड्यू है जबकि उनके द्वारा पहले लोन लेने की राशि 6 माह पूर्व ही जमा कर दी गई थी किंतु सचिव द्वारा यह राशि उनके खाते में जमा नहीं की गई। जबकि सचिव ने उन्हें जमा राशि की स्लिप भी दी थी। इस हेरा फेरी की जानकारी ग्राम लेकोड़ा के अन्य किसानों को लगी तो उनके द्वारा अपने खाता चेक करने पर उनके खाते भी ओवरड्यू पाए गए।

कई किसानों ने आरोप लगाया कि उनके द्वारा जितना ऋण लिया गया था उससे कई अधिक राशि लोन के नाम पर उनके खाते से निकल गई है। इस तरह किसान क्रेडिट कार्ड के नाम पर सचिव द्वारा हेरा फेरी कर करोड़ों की राशि निकाली गई।

सचिन की हेरा फेरी के शिकार एक और कृषक अंबाराम ने बताया कि मेरे द्वारा लोगों की राशि जमा करने के बाद जब मैं अन्य फसल के लिए राशि निकालना पहुंचा तो पता चला कि पिछले लोन की राशि जमा नहीं की जाकर डबल हो गई वहीं मेरे खाते से लिमिट से ज्यादा रुपए निकाले गए कृषक संजय पटेल ने जानकारी देते हुए कलेक्टर को बताया कि मेरे द्वारा 84000 का लोन लिया गया था। इसके बदले में मैंने 124000 जमा कर दिए किंतु जब मेरे द्वारा खाते की जानकारी निकाली गई तो 115000 और जमा करने का पता चला।

लेकोड़ा के सैकड़ों कृषकों के साथ हुई करोड़ों की हेरा फेरी की घटना से ग्रामीण क्षेत्रों में हडक़ंप मच गया सभी कृषक इक_ा होकर कलेक्टर कार्यालय जाकर जनसुनवाई में इसकी शिकायत कर सचिव के खिलाफ कार्रवाई करने एवं उनके साथ न्याय करने की मांग की। इस शिकायत पर ग्रामीण एसडीएम को जांच कर सेवा सहकारी संस्था के सचिव के खिलाफ आपराधिक प्रकरण दर्ज करने के आदेश दिए गए।

सभी कृषक करोड़ों की हेरा फेरी की शिकायत को लेकर जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के मुख्य कार्यालय भारतपुरी पहुंचे जहां उनके द्वारा जमकर नारेबाजी कर तत्काल कार्रवाई करने की मांग की जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के मुख्य प्रबंधक श्रीवास्तव द्वारा शिकायत पर तत्काल निशिकांत को निलंबित कर उसके खिलाफ करोड़ों की धोखाधड़ी पर प्रकरण दर्ज करने की बात कही।

किसानों ने अधिकारियों को चर्चा में बताया कि सेवा सहकारी संस्था में लगभग 700 किसान रजिस्टर्ड है उनके द्वारा राशि जमा करने के लिए सचिव निशिकांत को दी जाती है वह पिछले कई वर्षों से इस पद पर कार्य करने से सभी उसे पर विश्वास करते थे। किसानों द्वारा लगभग 8 करोड़ की राशि सचिव निशिकांत द्वारा हेरा फेरी करने की जानकारी दी गई जबकि सहकारी बैंक के मुख्य महाप्रबंधक द्वारा लगभग 2 करोड़ की राशि की हेरा फेरी करने की बात कही जा रही है जांच के बाद ही पता चल पाएगा कि उसके द्वारा कितने करोड़ की हेरा फेरी की गई है।

Next Post

एमपी ऑनलाइन वाले ने महिला के खाते से निकाले 1 लाख

Wed Sep 13 , 2023
आधार और खाता नंबर लेकर की गई थी धोखाधड़ी उज्जैन, अग्निपथ। एमपी ऑनलाइन पर शासकीय योजनाओं का लाभ लेने के लिये दस्तावेज जमा करने गई महिला के साथ ऑनलाइन संचालक ने 1 लाख रूपये की धोखाधड़ी कर दी। महिला से आधार और खाता न बर लेकर 1 लाख रूपये निकाल […]