आधार और खाता नंबर लेकर की गई थी धोखाधड़ी
उज्जैन, अग्निपथ। एमपी ऑनलाइन पर शासकीय योजनाओं का लाभ लेने के लिये दस्तावेज जमा करने गई महिला के साथ ऑनलाइन संचालक ने 1 लाख रूपये की धोखाधड़ी कर दी। महिला से आधार और खाता न बर लेकर 1 लाख रूपये निकाल लिये गये। पुलिस ने महिला की शिकायत पर प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की है।
नागझिरी थाना पुलिस ने बताया कि शोभा पति बद्रीलाल नागझिरी कर रहने वाली है। जिसने थाने आकर शिकायत दर्ज कराई कि 8 माह पहले वह क्षेत्र में ही एमपी ऑनलाइन दुकान संचालित करने वाले सोहन राठौर के यहां शासकीय योजना के ऑनलाइन दस्तावेज जमा करने गई थी। सोहन ने उससे आधार और खाता न बर लिया था। उसके बाद उसने खाते से 1 लाख रूपये निकाल लिये।
एक माह बादजब बैंक पहुंची तो खाते में पैसे कम होना सामने आये। उसने जानकारी निकाली तो एमी ऑनलाइन के माध्यम से रूपये निकाले की जानकारी सामने आई। शोभा ने एमपी ऑनलाइन पहुंचकर सोहन से रूपये निकालने के बारे में पूछा उसने पहले माना कर दिया, जब शिकायत दर्ज कराने की बात कहीं तो उसने रूपये निकालने की बात कबूल कर ली और वापस लौटाने के लिये कहा, लेकिन 8 माह बाद भी रूपये नहीं लौटाये और लापता हो गया। पुलिस ने मामले में सोहन के खिलाफ धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया है। सोहन की तलाश की जा रही है।
इंजीनियरिंग कॉलेज की भूमि मेडिकल कॉलेज को हस्तांतरित नहीं करने की मांग
उज्जैन, अग्निपथ। एल्यूमनी एसोसिएशन इंजीनियरिंग कॉलेज के पदाधिकारियों ने 13 सितंबर को कलेक्टर कार्यालय पहुचकर उज्जैन इंजीनियरिंग कॉलेज की भूमी मेडिकल कॉलेज हेतु हस्तांतरित करने का विरोध किया। वहीं विरोध स्वरूप राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन सौंप कर इंजीनियरिंग कॉलेज की भूमी मेडिकल कॉलेज को सौपने के आदेश को निरस्त करने का अनुरोध किया।