उदयन मार्ग पर पुलिसकर्मी बनकर बदमाशों ने वृद्धा से ठगे आभूषण

वारदात के बाद सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही पुलिस

उज्जैन, अग्निपथ। उदयन मार्ग पर बुधवार सुबह दो बदमाशों ने पुलिसकर्मी बनकर वृद्धा से 4 लाख कीमत के आभूषण ठग लिये। बदमाशों ने चाकूबाजी का झांसा देकर आभूषण उतरवाए थे। वारदात सामने आने पर पुलिस ने क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगालना शुरू किये है।

माधवनगर थाने के एएसआई लक्ष्मीकांत गौतम ने बताया कि उदयन मार्ग पर रहने वाली शकुंतला पति स्व. जवाहरलाल अग्रवाल (70) क्षेत्र में बने मंदिर से दर्शन कर सुबह 9 बजे के लगभग घर लौट रही थी। अलकापुरी से उदयन मार्ग के बीच 2 बदमाशों ने रोका और क्षेत्र में चाकूबाजी होने का झांसा देकर खुद को पुलिसकर्मी होना बताकर जांच के लिये आना बताया। बदमाशों ने वृद्धा से कहा कि बदमाश आपको लूट सकते हंै। आभूषण उतारकर रख लो। वृद्धा ने अपने हाथ के कड़े, अंगूठी उतार ली।

बदमाशों ने आभूषण कागज में लपेटकर वृद्धा की थैली में रख दिये और चले गये। वृद्धा घर पहुंची और थैली में से आभूषण निकाले। जिसमें कड़े और अंगूठी नहीं थे, दूसरे नकली आभूषण रखे थे। वृद्धा अपने साथ धोखाधड़ी होने पर घबरा गई और परिजनो को जानकारी दी। परिजन थाने पहुंचे और शिकायत दर्ज कराई। मामले में ठगी का प्रकरण दर्ज किया गया है।

एएसआई गौतम के अनुसार क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज देखे गये हंै, जिसमें दो संदिग्ध बाइक सवार दिखाई दिये है। जिन्होंने हेलमेट लगा रखा है, जिसके चलते चेहरे सामने नहीं आ पाये है। आसपास और बदमाशों के भागने वाले मार्ग पर लगे कैमरों से बाइक नम्बर ट्रेस करने का प्रयास किया जा रहा है। वृद्धा के परिजनों ने बताया बदमाश करीब साढ़े चार तोला के आभूषण लेकर भागे है, जिसकी कीमत 4 लाख रूपये के लगभग है।

पूर्व में भी हो चुकी है ठगी की वारदातें

वृद्धा महिलाओं के साथ पूर्व में भी ठगी की वारदाते हो चुकी है। पिछले छह माह में माधवनगर थाना क्षेत्र में ही तीन से चार वृद्धाओं के आभूषण ठगने के मामले सामने आ चुके है। 2 वारदात हार-फूलवाली गली में हुई थी। पुलिस को बदमाशों के फुटेज भी मिले थे, लेकिन अब तक सुराग नहीं मिल पाया है। ठगी की वारदात करने वाले बदमाशों के निशाने पर 65 से 70 साल से अधिक उम्र की अकेली दिखने वाली वृद्धा रहती है। जिनके साथ आसानी से वारदात कर बदमाश भाग निकलते है। हर बार पुलिस बदमाशों के बाहरी होने की आशंका जताकर वारदातों को ठंडे बस्ते में डाल देती है।

Next Post

भोजशाला मूर्तिकांड में चार आरोपी पकड़ाए, 26 तक पुलिस रिमांड पर

Wed Sep 13 , 2023
धार, अग्निपथ। भोजशाला में गत दिनों मूर्ति रखने वाले चार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इस मामले में पुलिस ने रायसेन के एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। जबकि तीन लोग धार जिले के शामिल है, जिन्हें पकडऩे में पुलिस को सफलता मिली है। इन्हें पुलिस ने कोर्ट […]