गुरुकुलम-दिल्ली पब्लिक स्कूल में हिंदी दिवस पर विभिन्न प्रतियोगिता आयोजित
उज्जैन, अग्निपथ। गुरुकुलम इंटरनेशनल स्कूल हाशामपुरा मैं हिंदी दिवस का कार्यक्रम राष्ट्रीय कवि राजेश रावल एवं वरिष्ठ साहित्यकार नंदकिशोर जी पांचाल एवं मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद के समन्वयक सुभाष व्यास जी के मुख्य अतिथि में हिंदी रचनाओं हिंदी के महत्व को लेकर मनाया गया।
इस अवसर पर सभी अतिथियों द्वारा हिंदी को लेकर सारगर्भित प्रेरणादायक उद्बोधन से हिंदी के महत्व को प्रतिपादित किया गया। विद्यालय डायरेक्टर अभिमन्यु सिंह चंदेल एवं सोनिया चंदेल एवं सुजीत कुमारिया द्वारा अतिथियों का स्वागत एवं अभिनंदन किया गया।
विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए अतिथियों द्वारा प्रेरक में उद्बोधन में कहा कि हिंदुस्तान की जीवन रेखा हिंदी भाषा है। 70 करोड़ से अधिक लोगों द्वारा हिंदी बोली जाती है 20 से अधिक देशों में हिंदी का प्रयोग किया जाता है देश में 93त्न से अधिक भारतीय हिंदी यूट्यूब पर वीडियो आदि देखते हैं। हिंदुस्तान के अलावा अमेरिका के कई विश्वविद्यालय में हिंदी पढ़ाई जाती है हिंदी हमारे लिए मान सम्मान एवं गौरव है। हिंदी दिवस गौरव का दिवस कार्यक्रम का संचालन शिक्षिका आशा प्रजापति द्वारा किया गया।
दिल्ली पब्लिक स्कूल में हिंदी दिवस पर विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित
उज्जैन, अग्निपथ। दिल्ली पब्लिक स्कूल द्वारा हिंदी दिवस के उपलक्ष में हिंदी को लेकर विभिन्न प्रतियोगिताओं चित्रकला कविता पाठ सुंदर लेखन आदि प्रतियोगिता का आयोजन किया जाकर श्रेष्ठ विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया।
कार्यक्रम में अतिथि के रूप में विद्यालय प्राचार्य सुपुष्पा चौधरी वरिष्ठ हिंदी शिक्षिका श्रीमती शीला शर्मा एवं अध्यक्षता विद्यालय डायरेक्टर महिमा शर्मा द्वारा की गई। कार्यक्रम में विद्यार्थियों द्वारा रचना पाठ हिंदी संवाद एवं चित्रकला प्रतियोगिता में भाग लेकर हिंदी के महत्व का संदेश सभी विद्यार्थियों तक पहुंचाया गया।