36 घंटे बाद गिरफ्त में आये चेन झपटने वाले 2 बदमाश

3 वारदातों का हुआ खुलासा, खरीददार भी पकड़ाया

उज्जैन, अग्निपथ। एक्टिवा सवार संयुक्त संचालक के गले से चेन झपटने वाले दो बदमाशों को पुलिस ने 36 घंटे बाद गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त कर ली। बदमाशों से पूछताछ में तीन वारदातों का खुलासा हुआ है। बदमाशों ने तीनों वारदातों के बाद चेन ठिकाने लगा दी थी। जिसे बरामद करते हुए पुलिस ने खरीददार को भी आरोपी बनाया है।

13 सितंबर को कोतवाली थाना क्षेत्र की भाटगली में बाइक सवार दो बदमाशों ने संभागीय पेंशनर कार्यालय की संयुक्त संचालक लक्ष्मी परमार के गले से उस वक्त चेन झपटने की वारदात को अंजाम दे दिया था, जब वह कार्यालय से एक्टिवा पर सवार होकर घर लौट रही थी। चेन स्नेचिंग के बाद कोतवाली टीआई शैलेन्द्र यादव टीम के साथ वारदात स्थल पहुंचे थे और क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले थे। जिसमें दोनों बदमाश लक्ष्मी परमार का पीछा करते दिखाई दिये थे।

एसपी सचिन शर्मा ने बदमाशों को गिरफ्तार करने के लिये टीम गठित कर दी थी। जिसमें माधवनगर, कोतवाली, नानाखेड़ा के साथ सायबर और क्राइम ब्रांच के सदस्य शामिल थे। टीम ने फुटेज के आधार पर बदमाशों की पहचान शुरू की। 36 घंटे बाद गुरूवार देर रात दोनों बदमाशों को हिरासत में ले लिया गया।

एक बदमाश अमन उर्फ अमान पिता अय्युब (22) सरकारी स्कूल के पीछे चिमनगंज का रहने वाला है, दूसरा नाजिर पिता नासिर खान (18) निवासी हीरामिल की चाल है। दोनों ने पूछताछ में चेन झपटना कबूल कर लिया। पुलिस ने नानाखेड़ा और माधवनगर थाना क्षेत्र में 8 सितंबर और 26 अगस्त को हुई वारदात के संबंध में पूछताछ की तो उक्त दोनों वारदाते भी बदमाशों ने करना कबूल कर लिया।

एसपी सचिन शर्मा ने तीन चेन स्नेचिंग की वारदात का खुलासा करते हुए बताया कि बदमाशों की निशानदेही पर 1 लाख 20 हजार कीमत की तीन चेन बरामद की गई है। वहीं वारदात में प्रयुक्त बाइक और मोबाइल भी जब्त किया गया है।

सुनार को बनाया गया आरोपी

एसपी शर्मा ने बताया कि बदमाशों ने वारदात के बाद तीनों चेन ढांचा भवन में सुनार की दुकान पर बेच दी थी। पुलिस टीम ने लूट की चेन खरीदने वाले सुनार अंकित सोनी (33) को भी गिरफ्तार कर आरोपी बनाया है। उसके पास से चेन बरामद हुई है। दोनों बदमाश नशा करने के आदी है। जिसके चलते वारदात कर रहे थे। एक आरोपी के खिलाफ पूर्व में चिमनगंज थाने में 6 मामले दर्ज है। जिसमें मोबाइल स्नेचिंग भी शामिल है। दूसरे बदमाश का अपराधिक रिकार्ड खंगाला जा रहा है। दोनों बदमाशों के साथ चेन खरीदने वाले आरोपी को न्यायालय में पेश कर जेल भेजा जा रहा है।

चोरी की होना सामने आई बाइक

एएसपी जयंतसिंह राठौर ने बताया कि बदमाशों से बरामद की गई बाइक चोरी की होना सामने आई है। कुछ महिनों पहले बाइक रतलाम के माणक चौक से चुराई गई थी। जिसके संबंध में रतलाम पुलिस से संपर्क कर बाइक मालिक की जानकारी मांगी गई है। बदमाशों ने तीनों वारदातें चोरी की बाइक से की थी, जिसकी न बर प्लेट निकाल दी गई थी। पुलिस ने न बर प्लेट भी बरामद की है, जिसका न बर एमपी 43 एमडी 6417 सामने आया है।

पूर्व में हुई स्नेचिंग के आरोपी भी गिरफ्तार

अगस्त के अंतिम सप्ताह और सितंबर में हुई दो चेन झपटने की वारदातों से पहले नानाखेड़ा थाना क्षेत्र की वसंत विहार कॉलोनी और आयकर कॉलोनी में हुई चेन स्नेचिंग की वारदात में शामिल इंदौर के दो बदमाशों को देवास पुलिस ने गिरफ्तार किया था। जिनसे पूछताछ में देवास-इंदौर की वारदातों के साथ उज्जैन के नानाखेड़ा थाना क्षेत्र में हुई वारदातों का भी खुलास हो गया था। नानाखेड़ा पुलिस दोनों बदमाशों को जल्द पूछताछ के लिये देवास से प्रोटेक्शन वारंट पर लाएगी।

Next Post

उज्जैन में 120 नई बसें आएंगी, महाकाल लोक में भक्तों को लेकर आएंगी

Fri Sep 15 , 2023
100 बसें केंद्र सरकार और 20 बसें राज्य सरकार से मिलेंगी उज्जैन, अग्निपथ। केंद्र सरकार ई पीएम बस सेवा के तहत 100 बसें और नगरीय प्रशासन विभाग 20 बसें उज्जैन को देगा। 100 बसों से महाकाल मंदिर में आने वाले भक्तों और 20 बसें आसपास के जिलों से भक्तों को […]