उज्जैन, अग्निपथ। शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने के मामले में शिकायत दर्ज कराने के लिये थाने के चक्कर लगा रही महिला ने शुक्रवार दोपहर चिमनगंज थाना परिसर में जहरीला पदार्थ खा लिया। परिजनों ने उपचार के लिये जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।
पंवासा थाना क्षेत्र में रहने वाली शादीशुदा महिला को कुछ माह पहले उद्योगपुरी में काम करने वाले हेमंत कोरी नामक युवक ने अपने प्रेमजाल में फंसा लिया था और शादी करने का झांसा दिया। महिला परिवार को छोड़ उसके साथ लिव इन में रहने लगी। दो माह महिला ने शादी का दबाव बनाया तो हेमंत ने उसे अपने संजयनगर स्थित घर से भगा दिया।
महिला शिकायत लेकर चिमनगंज थाने पहुंची, पुलिस ने जांच का आश्वासन दे दिया। महिला एक माह से लगातार शिकायत दर्ज कराने के लिये थाने के चक्कर लगा रही थी।
उसने सीएम हेल्पलाइन पर भी शिकायत दर्ज करा दी थी। शुक्रवार को पुलिस ने उसे बुलाकर जबरन सीएम हेल्प लाइन पर दर्ज शिकायत को बंद करा दिया और प्रकरण भी दर्ज नहीं किया। इस बात से आहत महिला ने थाना परिसर में ही जहर खा लिया। हालत बिगडऩे पर परिजन थाने पहुंचे और महिला को उपचार के लिये जिला अस्पताल लाया गया।
चिमनगंज थाना प्रभारी आनंद तिवारी ने मामले में बताया कि मामले की जांच की जा रही है। महिला के बयान दर्ज किये जाएगें। उसके बाद ही पूरी स्थिति स्पष्ट हो पायेगी।
महाकाल मंदिर में प्रदर्शन करने पर माया त्रिवेदी के खिलाफ एफआईआर दर्ज
उज्जैन, अग्निपथ। महाकाल मंदिर में चौरासी महादेव यात्रा के दौरान दर्शन करने पहुंची महिलाओं का नेतृत्व करने वाली कांग्रेस पार्षद माया त्रिवेदी ने गर्भगृह में दर्शन करने से महिलाओं को रोके जाने के विरोध में मंदिर परिसर में प्रदर्शन किया था।
इस मामले को लेकर महाकाल मंदिर समिति की तीन सदस्यीय कमेटी की जांच के बाद शासकीय कार्य में बाधा डालने का आरोप लगाया था। इसकी शिकायत पर पुलिस ने धारा 352 और 186 के तहत माया त्रिवेदी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है।