उज्जैन में 120 नई बसें आएंगी, महाकाल लोक में भक्तों को लेकर आएंगी

100 बसें केंद्र सरकार और 20 बसें राज्य सरकार से मिलेंगी

उज्जैन, अग्निपथ। केंद्र सरकार ई पीएम बस सेवा के तहत 100 बसें और नगरीय प्रशासन विभाग 20 बसें उज्जैन को देगा। 100 बसों से महाकाल मंदिर में आने वाले भक्तों और 20 बसें आसपास के जिलों से भक्तों को उज्जैन लाने के लिए इस्तेमाल की जाएंगी।

उक्त जानकारी प्रेसवार्ता में महापौर मुकेश टटवाल और नगर निगम आयुक्त रौशन सिंह ने दी। उन्होंने बताया कि उज्जैन नगर निगम ने 100 बसों के लिए प्रस्ताव बनाकर भेज दिया है। वहीं 20 बसों के लिए पूर्व में प्रस्ताव भेजा जा चुका है। बसों का संचालन नगर निगम की कंपनी के माध्यम से कराया जाएगा। इससे महाकाल मंदिर के आसपास भक्तों की भीड़ कम हो जाएगी।

उन्होंने बताया कि इंजीनियरिंग कालेज के पास से महामृत्युजंय गेट तक एक कारीडोर बनाया जा रहा है। इससे वाहन बाहर ही खड़े हो जाएंगे। बसों से भक्त मंदिर आएंगे और बस से वापस जाएंगे। बाजार वसूली की प्रति दिन वसूली ना करते हुए एक साल में एकमुश्त राशि लिए जाने के निर्देश राज्य सरकार से मिले हैं। इसके विषय में जल्द ही फैसला लिया जाएगा। आगामी स मेलन में प्रस्ताव पर विचार किया जाएगा।

महापौर और आयुक्त ने बताया कि कायाकल्प योजनान्तर्गत 7 करोड़ की राशि निगम को मिली है। जबकि समय पर काम करने की वजह से पांच करोड़ की राशि और मिली है। इस तरह से 12 करोड़ रुपए मिले हैं। शहर की 75 से ज्यादा सडक़ों की मरम्मत, निर्माण आदि का काम इस राशि से कराया जाएगा। उन्होंने बताया कि कार्तिक मेला प्रांगण की दुकानों, भूमि के ब्लॉक का आवंटन एमपी आनलाइन के माध्यम से कराए जाने का फैसला लिया गया है। पत्रकारवार्ता में शिवेंद्र तिवारी, प्रकाश शर्मा, योगेश्वरी राठौर, दुर्गा शक्ति सिंह चौधरी, सत्यनारायण चौहान आदि मौजूद थे।

केडीगेट चौड़ीकरण तीन पार्ट में पूरा होगा

महापौर टटवाल और आयुक्त सिंह ने बताया कि केडी गेट चौड़ीकरण का काम अब तीन भागों में विभाजित कर दिया गया है। इससे काम में तेजी आएगी। उन्होंने बतााय कि इमली चौराहा से गणेश चौक तक उपयंत्री प्रविण वाडिया, गणेश चौक से चंद का कुआ तक उपयंत्री मोहित मिश्रा, चंद का कुआ से के.डी. गेट उपयंत्री आदित्य शर्मा, भवन अधिकारी पी.सी. यादव, साहिल मेदावाला, भवन निरीक्षण संगीता पंवार, सौम्या चतुर्वेदी क्रमवार स्थल पर हमेशा उपस्थित रह कर कार्य को गति देंगे।

चार पार्कों को लीज पर देने का पायलेट प्रोजेक्ट

महापौर टटवाल ने बताया कि उद्यानों को लीज पर देने का प्रस्ताव एमआईसी में पास हो गया है। संबंधित प्रस्ताव को स्वीकृति प्रदान करते हुए निर्देशित किया कि अभी चार उद्यानों कालिदास उद्यान, श्री बाल उद्यान कोठी रोड़, चकोर पार्क, महाकाल वाणिज्य केन्द्र फोर आर गार्डन को निर्धारित शर्तो पर निजी संस्थाओं को निश्चित अवधि के लिये संचालन एवं संधारण हेतु दिया जाएगा। निर्धारित की गई शर्तो का पालन शत प्रतिशत सुनिश्चित करें, परिणाम बेहतर प्राप्त होने पर अन्य उद्यानों के स बंध में भी विचार किया जाएगा।

दो मामले में अभियोजन की स्वीकृति दी

महापौर मुकेश टटवाल ने बताया कि लंबे समय से दो कर्मचारियों रामबाबू शर्मा और अरूण जैन के खिलाफ लोकायुक्त और ईओडब्लयू में शिकायतों की जांच के बाद अभियोजन की स्वीकृति लंबी थी। इसे एमआईसी की बैठक में स्वीकृति दे दी गई है। दोनों ही कर्मचारी सेवानिवृत्त हो चुके हैं।

एमआईसी में 25 विषय रखे गए थे, अधिकांश पर स्वीकृति

15 सितंबर को एमआईसी की बैठक में 25 विषय चर्चा के लिए रखे गए थे। इनमें से अधिकांश पर स्वीकृति दे दी गई है।

Next Post

सेंट्रल की कमेटी कर रही शिप्रा प्रदूषण की रिपोर्ट का परीक्षण : सचिन दवे

Fri Sep 15 , 2023
आज इंदौर में जांच कमेटी अफसरों के दिए तथ्यों की जांच करेगी उज्जैन, अग्निपथ। शिप्रा नदी उद्गम के बाद 4 से 5 किलोमीटर तक अतिक्रमण नदी का कोई अस्तित्व ही नहीं दिख रहा किंतु इंदौर कलेक्टर की रिपोर्ट में नदी में कोई अतिक्रमण नहीं है ऐसा बताया है। इस विषय […]