उज्जैन के एक युवक व दो महिलाएं गिरफ्तार, न्यायालय ने तीनों को भेजा जेल
महिदपुर, अग्निपथ। महिदपुर में एक लुटेरी गैंग पकड़ाई है जो कि पत्रकार और सरकारी कर्मचारी बनकर अवैध वसूली कर रही थी। इस बार गैंग ने बीएमओ से ही रुपयों की मांग कर डाली और पकड़े गये। सभी आरोपी उज्जैन निवासी हैं। आरोपी में शामिल एक महिला महिदपुर के एक प्रतिष्ठित परिवार की बहू बताई जाती है।
आरोपी पिछले तीन दिनों से महिदपुर और जगोटी के क्षेत्रो में अस्पताल संचालित करने वाले डाक्टरों को धमका कर अपने आप को चिकित्सा विभाग की टीम बताते हुए अवैध वसूली कर रहे थे।
बताया जाता है कि गुरुवार को इस गिरोह ने महिदपुर के नारायणा गांव के क्लीनिक जाकर दबिश दी और अवैध रूप से क्लीनिक चलाने वाले डॉक्टर से रुपयों की मांग की। यह लोग खुद को पत्रकार और स्वास्थ्य विभाग की टीम का सदस्य बता रहे थे। इन लोगों की बदकिस्मती कहिये कि ये जिसे फर्जी डॉक्टर बता कर दस हजार रुपए मांग रहे थे वे ब्लाक मेडिकल आफिसर डॉ. मनीष उथरा निकले। उन्होंने तुरंत इन्हें साथियों की मदद से धरदबोचा और महिदपुर पुलिस के हवाले कर दिया।
शुक्रवार को एसडीओपी एसके वरकड़े व थाना प्रभारी राजवीर सिंह गुर्जर मीडिया को बताया कि 14 सितम्बर को ग्राम नारायणा में फरियादी डॉ. मनीष उथरा को पत्रकार व स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी बनकर आरोपी भारतसिह चौहान व दो महिलाओं ने उनके क्लीनिक संचालकों पर कार्रवाई की धमकी दी।
फरियादी डॉ. मनीष उथरा की रिपोर्ट पर भारत सिंह पिता पीरु लाल चौहान जाति धोबी उम्र 32 वर्ष निवासी नेहरू गांधी कॉलोनी उज्जैन को गिरफ्तार कर लिया है। इनके साथ उज्जैन के फ्रीगंज क्षेत्र की रहने वाली दो महिलाएं भी शामिल हैं। तीनों के खिलाफ धारा 419, 384, 385, 386 भादवि के तहत अपराध पंजीबद्ध कर गिरफ्तार किया गया। जिन्हे न्यायालय महिदपुर में पेश किया गया, जहां से तीनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया।