दिल्ली से लापता महिला की होटल में फंदे पर लटकी मिली लाश

उज्जैन, अग्निपथ। बीती रात महाकाल क्षेत्र में होटल के कमरे से एक महिला का शव फंदे पर लटका मिलना सामने आया। महिला दिल्ली से लापता थी, जिसके पास से सुसाइडनोट भी मिला है। शनिवार को पति और भाई के आने पर पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव सुपुर्द किया है।

महाकाल थाना पुलिस ने बताया कि क्षेत्र में होटल मुस्कान के कमरा नंबर 23 में बीती रात दिल्ली से आई ममता पति डालचंद (45) का शव साड़ी के फंदे से पंखे पर लटका होने की सूचना मिली थी। पुलिस मौके पर पहुंची और दरवाजा तोड़ा गया। शव को जिला अस्पताल पहुंचाकर मामले की जांच शुरू की गई।

इस दौरान वहां से सुसाइड नोट बरामद हुआ। जिसमें पति से परेशान होने की बात लिखी गई थी। होटल कर्मचारियों से पूछताछ करने पर सामने आया कि गुरुवार सुबह आई थी और दस्तावेज उपलब्ध करने के बाद कमरा लिया था। शुक्रवार सुबह महाकाल दर्शन कर लौटी थी और रिश्तेदारों के आने की बात बताई थी, जिसके चलते एक दिन के लिये और कमरा बुक कर दिया गया था।

रात 9.30 बजे तक जब कोई नहीं आया और महिला कमरे से बाहर भी नहीं आई तो कर्मचारी देखने पहुंचे। दरवाजा अंदर से बंद होने और नहीं खुलने पर खिडक़ी से देखा गया। ममता पंखे से लटकी हुई थी। दस्तावेजों और मृतका के पास मिले मोबाइल नंबर के आधार परिजनों को सूचना दी गई।

तीन दिनों से दिल्ली से थी लापता

शनिवार सुबह दिल्ली से मृतका भाई और पति परिजनों के साथ जिला अस्पताल पहुंचे थे। जिन्होने पुलिस को बताया कि तीन दिनों से ममता लापता था, जिसकी तलाश की जा रही थी। उसकी गुमशुदगी भी दर्ज कराई थी। शुक्रवार रात उज्जैन में होने की सूचना मिली।

परिजनों ने घटना के संबंध में कुछ स्पष्ट नहीं किया और पोस्टमार्टम के बाद शव लेकर दिल्ली रवान हो गये। महाकाल टीआई अजय वर्मा ने बताया कि कुछ दिनों बाद परिजनों को बुलाकर बयान दर्ज किये जायेगें जिसके बाद जांच शुरू होगी। फिलहाल मर्ग कायम किया गया है।

कमल कालोनी में युवक ने लगाई फांसी

चिमनगंज थाना पुलिस ने बताया कि कमल कालोनी में रहने वाले यश पिता राजेश (21) ने शुक्रवार-शनिवार रात में फांसी का फंदा गले में डाल लिया था। परिजनों ने उसे नीचे उतारा सांसे चलने का अहसास होने पर उसे निजी अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने परीक्षण के बाद मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर पुलिस ने मर्ग कायम किया और शव पोस्टमार्टम के लिये जिला अस्पताल लाया गया।

एएसआई दिनेश सारोठिया ने बताया कि परिजनों के गमगीन होने पर बयान दर्ज नहीं हो पाये है। घटनास्थल का कमरा सील कर दिया गया है। अंतिम संस्कार की प्रक्रिया पूरी होने के बाद कमरे की जांच की जाएगी। उसके बाद ही युवक द्वारा उठाये गये कदम का कारण सामने आ पायेगा।

Next Post

जोधपुर जा रही बस पलटी, 3 की मौत

Sat Sep 16 , 2023
देर रात हुए हादसे में 8 लोग घायल उज्जैन, अग्निपथ। जिले के खाचरोद में इंदौर से जोधपुर जा रही बस अनियंत्रित होकर पलट गई। घटना में तीन की मौत हो गई। करीब 8 लोग घायल बताए जा रहे हैं। घटना शुक्रवार रात 11.30 बजे के लगभग हुई। उज्जैन से 80 […]