पुलिस चौकी के नजदीक दुकान से करोड़ों की चोरी

5 किलो सोना, चार क्विंटल चांदी लेकर चोर फरार

जावरा, अग्निपथ। नगर में शुक्रवार व शनिवार की दरमियानी रात बजाज खाना क्षेत्र में पुलिस चौकी से कुछ दूर ही प्रकाश कोठारी की सराफा दुकान से बदाश करीब पांच किलो सोने व चार क्विंटल चांदी के जेवर चुराकर ले गए। बदमाश दुकान में छत के रास्ते से पिछला दरवाजा तोडक़र घुसे थे।

नगर के घंटाघर में स्थित पुलिस चौकी से करीब दो सौ मीटर दूर कोठारी ज्वेलर्स की दुकान में चोर कमालीपुरा के रास्ते दुकान के पीछे वाले हिस्से में पहुंचे तथा छत के रास्ते पीछे का दरवाजा तोडक़र दुकान में घुसे। चोर सोने-चांदी के जेवर के साथ ही दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे व डीवीआर भी निकालकर ले गए।

चोरी का पता उस वक्त चला जब घर की बहू सुबह उठकर किचन में गई। पहली मंजिल स्थित रसोईघर का दरवाजा खुला देख बहू ने घरवालों को इसकी सूचना दी। घरवाले उठे और नीचे दुकान पर गए। दुकान में आते ही उनके होश उड़ गए। यहां से कई गहने गायब थे। इस पर पुलिस को सूचना दी। पुलिस अधिकारी व जवान मौके पर पहुंचे एएसपी राकेश खाखा व डाग स्क्वाड भी मौके पर पहुंचे।

फिंगर प्रिंट विशेषज्ञ पर जांच कर रहे है पुलिस ने दुकान व आसपास के क्षेत्रों में जांच की। एसपी राहुल कुमार लोढा ने अधिकारियों को आरोपितों का पता लगाकर चोरों को पकडऩे के निर्देश दिए है।

रास्ते में बिखरे मिले कुछ जेवर

चोरों ने दुकान से बड़ी मात्रा में जेवर चुराए, जिसके कारण वे जेवर संभाल तक नहीं सके और कुछ जेवर दुकान के पीछे सडक़ पर बिखर गए। चोर उक्त जेवरों को छोडक़र भाग गए।

किसी ने रैकी करके चोरी की होगी, 11 लाख इनाम की घोषणा

ज्वैलरी शॉप के मालिक प्रकाश कोठारी ने बताया कि 4 से 5 किलो सोना है। 400 किलो के करीब चांदी है। चोर पीछे के रास्ते दुकान में घुसे। उन्होंने आशंका जताई कि यह चोरी ऐसे ही नहीं हो गई। किसी ने तो रैकी को होगी। कोठारी ने चोरी का सुराग देने वालों को 11 लाख रुपए इनाम देने की घोषणा भी की है।

एडिशनल एसपी राजेश खाखा ने बताया कि चोरी की सूचना मिलने पर सभी अधिकारी यहां आ गए. मौके पर लग रहा है कि चोरों ने पीछे के रास्ते से ताला तोडक़र चोरी की है. दुकान के बाहर चौकीदार था, लेकिन उसे यह अहसास ही नहीं हुआ कि अंदर क्या हो रहा है. हम लोग सूची तैयार कर रहे हैं कि कौन इसके पीछे हो सकता है. चोर सीसीटीवी की डीवीआर ले गए है. हम दूसरे एंगल से मामले की तलाश कर रहे हैं.

Next Post

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को दिखाए काले झंडे

Sat Sep 16 , 2023
पेटलावद, अग्निपथ। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के पेटलावद आगमन पर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने उन्हें काले झंडे दिखाए। श्री सिंधिया के पेटलावद आगमन के पूर्व ही किसान नेताओं और कांग्रेस के कुछ कार्यकर्ताओं ने सोशल मीडिया पर विरोध करने संबंधि पोस्ट डाल दी थी। जिसके पश्चात पुलिस प्रशासन मुस्तैद हुआ और […]