बाबा रामदेवजी के जन्मोत्सव पर निकला चल समारोह

भरी बारिश में झूमते, नाचते, बाबा रामदेवजी के जयकारे लगाते निकले मेवाड़ा भांबी समाजजन

उज्जैन, अग्निपथ। मेवाड़ा भांबी समाज द्वारा परंपरानुसार बाबा रामदेवजी के जन्मोत्सव पर इस वर्ष भी 17 सितम्बर रविवार को चल समारोह निकाला। भरी बारिश के बीच समाजजन झूमते नाचते बाबा रामदेवजी के जयकारे लगाते हुए चले।

अध्यक्ष मोहन मेवाड़ा ने बताया कि बाबा रामदेव मंदिर पर ध्वज पूजन के पश्चात चल समारोह प्रारंभ हुआ जो कतिया बाखल, महाकाल मैदान से पटनी बाजार, गोपाल मंदिर, छत्री चौक होते हुए पुन: बाबा रामदेवजी मंदिर पहुंचा यहां महाआरती की गई। पश्चात यादव धर्मशाला में भण्डारा प्रसादी का आयोजन हुआ।

इस दौरान संरक्षक देवनारायण जयपाल, उपाध्यक्ष रामप्रसाद गोयल, ओमप्रसाद जोधावत, सचिव इन्दर सिंह राठौर, कोषाध्यक्ष प्रवीण मेघवाल, सह सचिव हरिसिंह परिहार, प्रचार मंत्री प्रकाश कुरवाडिय़ा, प्रवक्ता तिलक कुरवाडिया, संगठन मंत्री दशरथ जोधावत, महामंत्री बद्रीलाल हेरा, कार्यकारिणी सदस्य कमल पंवार, संतोष रजोरिया, ललित बगेडिया, मनसिंह झण्डेल, सतीश मेघवाल, मोहनलाल खण्डेला, रतनलाल जावल, राधेश्याम नागोरिया, पवन बल, विक्की मादावात नरेन्द्र पाटवाल, रामपाल मादावत, राकेश कटारिया, मुकेश डीवाल, जितेन्द्र परमार, मोहनलाल चौहान, गोपाल पहाडिया, पवन थानवाल, मनसिंह बगेडिया, हरिओम मादावत, पप्पु सिसौदिया, रोहित परिहार, रमेश भुराटा सहित बड़ी संख्या में समाजजन मौजूद रहे।

मोहन मेवाड़ा ने बताया कि 24 सितम्बर रविवार को तेजा दशमी पर आरती पूजन दोपहर 12 बजे से प्रारंभ होगा वहीं महाआरती शाम 7 बजे होगी।

Next Post

वैज्ञानिक दृष्टि विकसित करके ही जीवन में तनाव प्रबंधन एवं खुशियां संभव-प्रो.सक्सेना

Sun Sep 17 , 2023
उज्जैन, अग्निपथ। वैज्ञानिक दृष्टि विकसित करके ही जीवन में तनाव प्रबंधन एवं खुशियां संभव है। तनाव प्रबंधन हेतु धर्म और विज्ञान को एक दूसरे से गले मिलने की आवश्यकता है। उक्त उद्गार माधव एवं वाणिज्य महाविद्यालय के अर्थशास्त्र विभाग तथा आई. क्यू. ए. सी. के तत्वावधान में दस दिवसीय मूल्य […]