उज्जैन, अग्निपथ। उज्जैन में जारी लगातार बारिश से प्रभावित लोगों की मदद के लिए महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति द्वारा पीडि़त लोगों के लिए भोजन की व्यवस्था की जा रही है। रविवार को मंदिर के अन्नक्षेत्र की टीम ने भोजन के पैकेट तैयार किये।
शहर के बाढ़ पीडि़तों की मदद के लिए कई सामाजिक संस्थाएं सामने आई है उन्ही में से एक श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति द्वारा लगातार पीडि़त लोगों के लिए भोजन की व्यवस्था की जा रही है। पीडि़तों तक भोजन के पैकेट बनाकर भेजे जा रहे हैं। मंदिर के अन्नक्षेत्र की टीम ने रविवार को हरसिद्धि धर्मशाला में भोजन बनाकर पैकेट तैयार करवाये और पीडि़तों तक पहुंचायें।
अन्नक्षेत्र का पुराना भवन टूट चुका है। नया भवन अभी प्रारंभ नहीं हुआ है। इस कारण टीम ने अन्य जगह खाना बनाने की व्यवस्था जमायी। अन्न क्षेत्र की टीम की इस पहल की सभी ने सराहना की है।
उज्जैन में सोमवार को भी स्कूलों में छुट्टी
जिले में लगातार बारिश के कारण हालात बाढ़ जैसे हो गए हैं। शहर के कई निचले इलाकों और बस्तियों में बारिश के कारण जलजमाव हो चुका है। लगातार बारिश को देखते हुए सोमवार को स्कूलों व आंगनवाड़ी केंद्रों पर भी कलेक्टर ने अवकाश घोषित किया है।
दो दिन से हो रही बारिश के कारण आम जन जीवन की अस्त-व्यस्त हो गया है। जिले में बारिश का दौर रविवार को भी रुक-रुक कर जारी है। शहर के कई क्षेत्र जलमग्र हो चुके है। भारी बारिश को देखते हुए कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम ने सोमवार 18 सितंबर को जिले के कक्षा 1 से 12 तक के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों में अवकाश घोषित कर दिया है।
वेधशाला में दर्ज रिकार्ड के अनुसार शनिवार शाम 5 बजे से रविवार सुबह 8 बजे तक करीब 1 इंच बारिश हो चुकी है। अब तक करीब 40 इंच वर्षा रिकॉर्ड में दर्ज की गई है। सिस्टम के सक्रिय रहने से अभी ओर वर्षा होने की उम्मीद है। गौरतलब है कि इससे पहले शनिवार को अधिक बारिश होने के कारण जिले के विद्यालयों में कलेक्टर ने अवकाश घोषित किया था।