उज्जैन, अग्निपथ। कायाकल्प अभियान अन्तर्गत नगर निगम सीमा क्षैत्र की 14 मुख्य सडक़ों का मरम्मत एवं डामरीकरण कार्य किया जाकर कायाकल्प किया जाएगा। महापौर मुकेश टटवाल ने निगम अधिकारियों को निर्देशित किया है कि अविलंब कार्यवाही पूर्ण कर सडक़ों का कार्य आरंभ किया जाए।
शासन द्वारा कायाकल्प अभियान चलाकर सडक़ों का संधारण कार्य किया जा रहा है। कायाकल्प अभियान अन्तर्गत उज्जैन नगर निगम सीमा क्षैत्र की सडक़ों का 5 करोड़ की लागत से डामरीकरण कार्य किया जाएगा। महापौर ने बताया कि कायाकल्प योजनान्तर्गत प्राप्त राशि 7 करोड़ का निगम ने समय सीमा में सदुपयोग किया जिसके फलस्वरूप कायाकल्प अभियान के द्वितीय चरण अन्तर्गत राशि रूपये 5 करोड़ और प्राप्त हुई है जिससे शहर की 14 प्रमुख सडक़ों का संधारण कार्य करवाते हुए डामरीकरण किया जाएगा।
इन सडक़ों की बदलेगी दशा
विक्रम मार्ग (सांदीपनि चौराहे से उदय मार्ग) तक 69.16 लाख, खजूररवाली मस्जिद से पत्ती बाजार होते हुए जुना सोमवारिया चौराहा तक 46.89 लाख, कुचेरा भेरू से गढक़ालिका तक 41.22 लाख, गढक़ालिका चौराहा से वीर सावरकर चौराह तक 21.82 लाख, तारामण्डल से हरिओम विहार होते हुए पुलिस लाईन तक 45.36 लाख, पी.डब्ल्यू. डी. आफिस से महापौर बंगले होते हुए पुलिस कंट्रोल रूम चौराहा तक 52.60 लाख, फ्रीगंज ब्रिज से डिपो तक 52.82 लाख, नीलगंगा चौराहे से पेशवाई होते हुए रेलवे स्टेशन तक 44.26 लाख, हनुमान नाका चौराहे से हरिफाटक ब्रिज तक 16.36 लाख, यातायात थाने से पंचमपुरा तक 24.00 लाख, कालापत्थर से गुल मोहर कालोनी स्पोट्र्स एरिना पोलीटेक्नीक कालेज तक 50.38 लाख, बियावानी चौराहा से निकास चौराहा होते हुए तेलीवाड़ा चौराहा तक 22.83 लाख, केलकर परिसर के सामने कुशलपुरा से चकाचक भेरू निजातपुरा तक 18.30 लाख, खेड़ापति हनुमान मंदिर के पास 17.86 लाख की लागत से डामरीकरण कार्य करवाया जाएगा।