अलखधाम नगर में चोरी करने वाले बदमाश पकड़ाएं

उज्जैन। अलखधाम नगर में चोरी करने वाले बदमाशों को पुलिस ने गिर तार किया है। बदमाश राजस्थान के रहने वाले बताए जा रहे है। जिनसे पूछताछ की जा रही है। आज मामले का खुलासा किया जा सकता है।

नीलगंगा थाना क्षेत्र के अलखधामनगर में 10 दिन पहले शाम के समय शुभम बोबल के मकान में लाखों की चोरी होना सामने आया था। जांच के दौरान पुलिस को चार बदमाशों की फुटेज मिले थे। जिसके आधार पर बदमाशो की पहचान राजस्थान के कोटा में रहने वाले आदतन चोरों के रूप में हुई। नीलगंगा की टीम राजस्थान पहुंची थी, जहां से बदमाशों को गिर तार कर लाया गया। जिनसे पूछताछ कर चोरी का माल बरामद करने का प्रयास किया जा रहा है।

शुभम बोबल ने शिकायत दर्ज कराते हुए बताया था कि चोरों ने ताला तोडऩे के बाद 7 लाख रूपये नगद और पांच तोला सोने के आभूषण चोरी किये थे। फिलहाल पुलिस मामले में जानकारी देने से बच रही है। आज प्रेस कांफ्रेंस कर मामले का खुलासा किया जा सकता है।

दुर्घटना में घायल पुजारी की मौत

उज्जैन। दुर्घटना में घायल पुजारी की उपचार के दौरान मौत हो गई। माधवनगर पुलिस ने मर्ग कायम कर पोस्टमार्टम कराया है। मामला उन्हेल थाना क्षेत्र का होने पर जांच सौंपी गई है।

उन्हेल के मालीखेड़ी में रहने वाला रामप्रसाद पिता मदनलाल (72) क्षेत्र के हनुमान मंदिर का पुजारी था। पांच दिन पहले मंदिर से घर लौटते समय सडक़ दुर्घटना में गंभीर घायल हो गया था। पुलिस ने हालत चिंताजनक होने पर जिला अस्पताल भेजा था, जहां से डॉक्टरों ने रैफर कर दिया था। परिजन निजी अस्पताल लेकर पहुंचे थे।

उपचार के दौरान मंगलवार-बुधवार रात पुजारी की मौत हो गई। मामले में माधवनगर पुलिस ने जीरो पर मर्ग कायम कर पोस्टमार्टम कराया। बताया जा रहा है कि पुजारी की बाइक को अज्ञात कार ने टक्कर मारी थी। उन्हेल दुर्घटना के बाद से कार चालक की तलाश कर रही है।

Next Post

इंदौरी नेता के सहारे मंडी व्याापरियों की हड़ताल का समाधान का प्रयास

Wed Sep 20 , 2023
उज्जैन। अनाज तिलहन संघ की हड़ताल को 25 से ज्यादा दिन हो जाने के बाद भी सरकार द्वारा तवज्जो नहीं दिए जाने से नाराज व्यापारी उज्जैन में सीएम को घेरने की योजना बना रहे थे। अब वे ज्ञापन देकर समस्या निराकरण की मांग करेंगे। वहीं इंदौरी नेता के माध्यम से […]