उज्जैन। मायके आई महिला ने रात में जहर खा लिया। परिजन अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां बुधवार तडक़े मौत हो गई। महिला नवविवाहिता थी। जांच के लिये सीएसपी जिला अस्पताल पहुंची और परिजनों से पूछताछ की।
माधवनगर थाना पुलिस ने बताया कि सेठीनगर में रहने वाली शिवानी पति आयुष पंवार (25) को परिजन निजी अस्पताल लेकर पहुंचे थे। उसकी जहर खाने से हालत बिगड़ी थी। डॉक्टरों ने उपचार के लिये भर्ती किया। तडक़े 4 बजे शिवानी की मौत हो गई। अस्पताल स्टॉफ ने माधवनगर थाना पुलिस को सूचना दी। पुलिस शव पोस्टमार्टम के लिये जिला अस्पताल लेकर आई। परिजनों ने बताया कि शिवानी का विवाह नौ माह पहले इंदौर में हुआ था।
कुछ दिनों से वह मायके में रह रही थी। मामला नवविवाहिता से जुड़ा होना सामने आने पर जांच के लिये सीएसपी दीपिका शिंदे अस्पताल पहुंची। लेकिन मायके पक्ष ने शिवानी के जहर खाने के मामले में अभिज्ञता जताई। सीएसपी ने बताया कि ससुराल पक्ष के बयान दर्ज किये जायेगें। संभावना पारिवारिक विवाद की प्रतीत हो रही है। ससुराल पक्ष दोपहर में उज्जैन पहुंच गया था, लेकिन अंतिम संस्कार की प्रक्रिया के चलते उनके बयान दर्ज नहीं किये जा सके है। जांच के बाद शिवानी के जहर खाने का कारण सामने आ पायेगा।