बारिश से बचने के लिए ली शरण, बाढ़ में फंसने से गई तीन की जान

डूबा

घाटाबिल्लौद में सफाई के दौरान 3 शव मिले

धार, अग्निपथ। जिले के घाटाबिल्लौद में बुधवार की रात को चंबल नदी के किनारे सफाई कार्य के दौरान एक शासकीय इमारत में एक 16 वर्षीय किशोर सहित तीन लोगों की लाश मिली है। पुलिस के अनुसार यह बारिश से बचने के लिए यहां रूके थे। उसी दौरान चंबल की बाढ़ की चपेट में आने से इन लोगों की मौत हुई है। एएसआई हिना जोशी ने बताया कि तीनों लाशों की शिनाख्त की जा चुकी है यह मनावर के रहने वाले है और कचरा उठाने का कार्य करते है काफी समय से परिवार से दूर रह रहे थे। पंचनामा बनाकर विवेचना में ले लिया गया है।

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत द्वारा चंबल नदी के किनारे के श्मशान वाले क्षेत्र में सफाई करवाई जा रही थी। इसी दौरान एक मशीन से सफाई करके कीचड़ हटाया जा रहा था। तभी दुर्गंध आने से स्वच्छता कार्य के तहत बनाए गए कंचन भवन से बदबू आने पर उसे खोला गया। दरवाजा अंदर से लगा हुआ था।

अंदर जब दरवाजा खोला गया तो उसमें तीन लोगों की लाश मिली। इसमें एक 16 वर्षीय किशोर और एक महिला और पुरुष के होने का जानकारी मिली। जिनके नाम रमेश पिता भिलिया पंवार जाति चमार उम्र 40 वर्ष, मुबाई पति रमेश पवार उम्र 38 वर्ष व साथ लडक़ा बंजू पिता रमेश पवार उम्र 16 वर्ष जो निवासी मनावर के है।

एक ही रात में बरसा था 12 इंच पानी बरसा

उल्लेखनीय कि जिले में तीन दिन पूर्व बेहद तेज वर्षा हुई थी। एक ही रात में करीब 12 इंच पानी बरसा था। ऐसे में चंबल नदी ऐतिहासिक रूप से बाढ़ की स्थिति में बनी थी। 30 साल बाद लोगों ने ऐसा मंजर देखा था। संभावना व्यक्त की जा रही कि इस बाढ़ के पानी के कारण ही शासकीय इमारत से बाहर नहीं निकाल पाए और इन तीन की मौत हो गई।

Next Post

उज्जैन में दर्दनाक घटना: प्रेमिका और दो बच्चों की हत्या कर फांसी पर झूल गया युवक

Thu Sep 21 , 2023
बंद कमरे में मिली चार लाशें, प्रेमी के साथ बच्चों सहित लिव-इन में रह रही थी युवती उज्जैन, अग्निपथ। लिव इन में रहने वाले युवक ने प्रेमिका और दो बच्चों की हत्या करने के बाद फांसी लगा ली। मामला गुरुवार दोपहर उस वक्त सामने आया जब दरवाजा तोड़ा गया। महिला […]