हादसे में दो महिलाओ की मौत, 20 दिन की बच्ची सहित तीन गंभीर घायल
धार, अग्निपथ। इंदौर-अहमदाबाद फोरलेन के तिरला फाटे पर दर्दनाक हादसे में दो महिलाओं की मौत हो गई। इसके अलावा 20 दिन की नवजात सहित 3 लोग गंभीर घायल हुए है। हादसे के वक्त खेत से पैदल लौट रहे दंपत्ति को बाइक सवार दंपत्ति ने टक्कर मारी दी। जिससे चारो घायल हो गए इसी दौरान तेज गति से आ रहे चार पहिया वाहन ने भी चारों को अपनी चपेट में ले लिया। हादसे में एक महिला की मौके पर मौत हो वही दूसरी महिला ने अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ दिया।
पुलिस के अनुसार इंदौर-अहमदाबाद फोरलेन पर तिरला निवासी अंबाराम और प्रेमबाई अपने खेत से घर की और लौट रहे थे तभी बाइक पर आए शांतिलाल निवासी ऊंकाला ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में अंबाराम, पत्नी प्रेमबाई और शांतिलाल की बाइक पर सवार पत्नी और एक 20 दिन की बेटी शिवानी बुरी तरह घायल हो गए।
हादसे में घायल संभल पाते तभी फोरलेन से गुजर रही एक तेज रफ्तार कार (जीजे 6 बी 4444) ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया। हादसे में प्रेमबाई की मौके पर ही मौत हो गई तो शांतिलाल की पत्नी ने अस्पताल ले जाने के दौरान दम तोड़ दिया। हादसे में शांतिलाल, अंबाराम और बालिका शिवानी गंभीर घायल हुए है जिनका जिला अस्पताल में उपचारी जारी है। हादसे की सूचना पर तिरला टीआई मगन सिंह कटारे मौके पर पहुंचे और मृतको का पंचनामा बनाकर शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया गया है।
टीआई कटारे ने जानकारी देते हुए बताया कि हादसे में एक महिला की मौके पर तो एक महिला की रैफर के दौरान मौत हो गई है। हादसे में तीन लोग गंभीर घायल हुए जिन्हें जिला अस्पताल धार रैफर किया गया है। दुर्घटना में एक 20 दिन की बच्ची भी घायल हुई है।