धार, अग्निपथ। जिले के कुक्षी इलाके में गुरुवार को पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए घर में चल रही अवैध हथियार फैक्ट्री का खुलासा किया है। वहां से अवैध हथियारों सहित तस्कर को भी गिरफ्तार किया है।
धार पुलिस द्वारा गत 24 घंटे में अवैध फायर आर्म्स के 9 प्रकरणों में कुल 13 अवैध देशी फायर आर्म्स मय हथियार निर्माण की फैक्ट्ररी के जब्त करने में सफलता हासिल की है। थाना कुक्षी पुलिस ने 1 आरोपी के कब्जे से कुल 5 देशी 12 बोर के कट्टे व हथियार बनाने के उपकरण बरामद किए। इसकी कीमत 51 हजार 500 रुपए बताई जा रही है। इसी तारतम्य में एसडीओपी कुक्षी सुनील गुप्ता व थाना प्रभारी कुक्षी निरीक्षक राजेश यादव के नेतृत्व में थाना कुक्षी पुलिस ने मुखबिर की सूचना के आधार पर नरीमन पाईंट कुक्षी से 1 व्यक्ति भय्यु उर्फ भारत पिता अन्या भीडे को घेराबंदी कर पकड़ा।
इसकी तलाशी लेते समय आरोपी भारत के पास से 3 नग अवैध देशी 12 बोर के कट्टे मिले। पूछताछ में उसने स्वयं अवैध हथियार निर्माण करने की बात कबूली। थाना कुक्षी टीम द्वारा आरोपी भय्यु की निशादेही पर उसके घर से 2 नग देशी 12 बोर के कट्टे व हथियार बनाने के उपकरण लोहे के हत्थे वाली हथौडी, छैनी, लोहे की कानस, आरी व आरी का पत्ता, 2 लोहे के गोल पाइप के टुकडे, फायर आर्म्स की नाल बनाने के लिए उपकरण बरामद किए गए। पुलिस ने आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज कर मामले जांच में लिया है।
जिलेभर में कार्रवाई
धार जिलें में अवैध फायर आर्म्स के विरूद्ध कार्रवाई करते हुए कुक्षी पुलिस के अलावा थाना सरदारपुर ने 2, सेक्टर-1 ने 1, मनावर ने 1, धामनोद ने 1, धरमपुरी ने 1, थाना टांडा ने 1, थाना सागोर ने 1 प्रकरण बनाया है। इस तरह कुल 9 प्रकरणों में 9 आरोपियों के कब्जे से कुल 13 अवैध हथियार जब्त किए गए है।
इनका रहा सहयोग
थाना कुक्षी की कार्रवाई में थाना प्रभारी कुक्षी निरीक्षक राजेश यादव, एसआई संतोष पाटीदार, विजय वास्कले, अभिषेक जाधव, जितेन्द्र बघेल, एएसआई नीलेश मालवीय, विमल त्रिपाठी, प्रधान आरक्षक आमिर, प्रमोद, चंदरसिंह, प्रदीप, आरक्षक संदीप, जितेन्द्र कुशवाह, गंगाराम मौजूद थे।