श्री महाकाल अन्नक्षेत्र भवन का लोकार्पण टला, आज आयेंगे सीएम

भक्त निवास का भूमिपूजन और पार्किंग का लोकार्पण करेंगे

उज्जैन, अग्निपथ। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शुक्रवार को उज्जैन आयेंगे। वे यहां भक्त निवास का भूमिपूजन, मन्नतगार्डन की पार्किंग का लोकार्पण करेंगे। पूर्व निर्धारित श्री महाकाल अन्नक्षेत्र के नए भवन का लोकार्पण वे शुक्रवार को नहीं करेंगे।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 22 सितंबर को सुबह 10.30 बजे भोपाल से प्रस्थान कर 11.15 बजे उज्जैन के हेलीपेड पर उतरेंगे। मुख्यमंत्री शहर में करीब पौने दो घंटे रहेंगे। इस दौरान मुख्यमंत्री सबसे पहले स्मार्ट सिटी द्वारा तैयार किए गए मन्नत गार्डन पार्किंग का लोकार्पण करेंगे। इसके बाद इंदौर-उज्जैन फोरलेन रोड पर 2250 कमरों की क्षमता वाले भक्त निवास का भूमि पूजन करेंगे। वहीं मुख्यमंत्री बड़ा गणेश मंदिर के पास पुराने अन्नक्षेत्र वाले स्थान पर बनने वाले आगंतुक सुविधा केंद्र का भूमि पूजन करेंगे। कार्यक्रम में शामिल होने के बाद दोपहर मुख्यमंत्री दोपहर करीब 1 बजे उज्जैन से हरसूद जिला खंडवा के लिए रवाना होंगे।

आखिर क्यों नहीं हो रहा अन्नक्षेत्र भवन का लोकार्पण

श्री महाकालेश्वर मंदिर के नि:शुल्क अन्नक्षेत्र भवनन का लोकार्पण शुक्रवार को नहीं होने के कई कारण सूत्र बता रहे हैं। पिछले कई दिनों से मंदिर समिति के जिम्मेदार अन्नक्षेत्र भवन में आवश्यक सुविधाएं जुटाने में जुटे थे। भवन में भोजन बनाने की मशीनों के इंस्टालेशन के साथ-साथ कई छोटे-मोटे जरूरी काम होना बाकी हैं। जिम्मेदार इन कारणों को गिना कर फिलहाल नए अन्नक्षेत्र भवन के लोकार्पण को टालने की वजह बता रहे हैं। जबकि सूत्रों का कहना है कि इस भवन को बनाने में जिसकी जेब का माल लगा है वो लोकार्पण में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका की अपेक्षा कर रहे हैं। इस कारण जिम्मेदारों को लोकार्पण फिलहाल टालना पड़ा।

इन कार्यों का भूमिपूजन-लोकार्पण करेंगे सीएम

भूमिपूजन

  • उज्जैन जिले में 554 करोड़ 89 लाख की लागत से 09 नवीन विकास कार्यो का भूमि-पूजन –
  • श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति के भक्त निवास का – लागत 500 करोड़ रु
  • श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति के फैसिलिटी सेन्टर का – लागत 17 करोड रु .
  • प्लास्टिक क्लस्टर ग्राम नीमनवासा जिला उज्जैन (क्षेत्रफल 1.33 हेक्टेयर), एसपीवी मेसर्स जाहन्वी उज्जैन लागत राशि 6.5 करोड रु
  • इण्डस्ट्रीयल क्लस्टर एसोसिएशन लागत राशि 1.5 करोड रु ।
  • मेसर्स सोल इंजीनियरिंग प्लास्टिक क्लस्टर ग्राम नीमनवासा जिला उज्जैन लागत राशि 2.0 करोड रु
  • मेसर्स श्री बालाजी इंडस्ट्रीज यूनिट-2, प्लास्टिक क्लस्टर ग्राम नीमनवासा जिला उज्जैन लागत राशि 1.75 करोड रु से लगभग 17 लोगों को रोजगार का लाभ ।
  • मेसर्स विभोर इंडस्ट्रीज, प्लास्टिक क्लस्टर ग्राम नीमनवासा जिला उज्जैन लागत राशि 1.57 करोड रु
  • मेसर्स जाह्नवी कंटेनर्स, प्लास्टिक क्लस्टर ग्राम नीमनवासा जिला उज्जैन लागत राशि 2.5 करोड रु
  • औद्योगिक क्षेत्र फर्नाखेडी तहसील खाचरौद जिला उज्जैन में 58 इकाइयो का भूमिपूजन लागत राशि 22.07 करोड रु

लोकार्पण

  • उज्जैन जिले में 159 करोड़ 99 लाख की लागत से निर्मित 07 विकास कार्यो का लोकार्पण –
  • उज्जैन स्मार्ट सिटी द्वारा मेघदूत पार्किंग का लोकार्पण – लागत राशि 11 करोड़ 9 लाख रु .
  • महाराजा विक्रमादित्य शोधपीठ कार्यालय भवन के लिए आवंटित बिडला भवन का नवीनीकरण एवं विस्तारीकरण – 4 करोड रु
  • संभागीय आई.टी.आई निर्माण एवं नवीनीकरण – लागत 31 करोड़ 49 लाख रु
  • औधोगिक क्षेत्र नागझिरी देवास रोड उज्जैन, जिला उज्जैन में सीमेंट कांक्रीट सडक़,आर.सी.सी. सतही नाली निर्माण कार्य लागत राशि 8.07 करोड रु.
  • मेसर्स सी.पी.पेंन्ट्स विक्रम उद्योगपूरी उज्जैन लागत राशि 10.03 करोड रु से लगभग 53 लोगों को रोजगार का लाभ ।
  • मेसर्स श्री पैकर्स (एमपी) प्रा.लि. यूनिट -3 उज्जैन लागत राशि 50.46 करोड रु से लगभग 87 लोगों को रोजगार का लाभ ।
  • मेसर्स अरिबा फूडस प्रा.लि. सांवेर रोड उज्जैन लागत राशि 44.85 करोड रु से लगभग 250 लोगों को रोजगार का लाभ ।

राज्य स्तरीय भूमिपूजन एवं लोकार्पण

  • राज्य स्तर पर 15 एमएसएमई क्लस्टरों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण
  • 552 इकाइयों की होगी स्थापनाे
  • 1 हजार 937 करोड रु का निवेशे
  • लगभग 28 हजार 300 लोगों को मिलेगा रोजगार।े
  • राज्य स्तर पर 1708 ईकाइयों का लोकार्पणे
  • 932 करोड़ 22 लाख का निवेशे
  • लगभग 16 हजार 375 लोगों को मिलेगा रोजगारे
  • राज्य स्तर पर 307 ईकाइयों का भूमिपूजन
  • 556 करोड़ 41 लाख का निवेशे
  • लगभग 6 हजार 310 लोगों को मिलेगा रोजगार।

Next Post

उज्जैन मंडी का चार्ज डीएस वर्मा ने लिया, कर्मचारियों की हड़ताल को लेकर असमंजस

Thu Sep 21 , 2023
अचानक घटनाक्रम से कर्मचारी भी हतप्रभ, दोपहर बाद मंडी कल से चलने की घोषणा हुई उज्जैन, अग्निपथ। अनाज तिलहन संघ ने हड़ताल समाप्त होने के बाद सुबह गणेश मंदिर में पूजा अर्चना की। वहीं मंडी में दिन में कर्मचारी हड़ताल पर रहे। उन्होंने नारेबाजी की। दोपहर बाद मंडी में अचानक […]