उज्जैन, अग्निपथ। बीती रात घर में मां के पास सो रही ढाई साल की मासूम को युवक ने उठा लिया और भागने लगा। मां नींद से जाग गई। हंगामा मचाया, आसपास के लोग भी जमा हो गये। युवक ने मासूम को कुछ दूरी पर छोड़ा और लापता हो गया। पुलिस ने मामले में प्रकरण दर्ज कर युवक की तलाश शुरू की है।
चिमनगंज थाना क्षेत्र की कृष्ण विहार कालोनी में संजय चंद्रावत परिवार के साथ रहता है। मकान में एक दुकान भी है, जिसका शटर नहीं लगाया गया है। जहां से रास्ता घर के अंदर तक आता है। बुधवार-गुरूवार रात 2 बजे के लगभग एक बदमाश घर में आया और संजय की पत्नी दिव्यांशी के पास सो रही ढाई साल की मासूम को उठाकर भाग निकला।
अचानक मां की नींद खुली और बेटी को पास नहीं पाकर उसने घर में देखा। कहीं दिखाई नहीं देने पर शोर मचाया। परिवार के साथ आसपास के लोग भी जाग गये। मासूम की तलाश शुरू की गई और पूरे क्षेत्र में घेराबंदी कर पुलिस को सूचना दी गई। चिमनगंज पुलिस कृष्ण विहार कालोनी पहुंच गई।
सर्चिंग शुरू की गई, इसी बीच संजय के मकान से कुछ दूरी पर निर्माणाधीन मकान के समीप से एक युवक भागता दिखाई दिया। उसे पकडऩे का प्रयास किया लेकिन अंधेरे में लापता हो गया। निर्माणधीन मकान के पास देखने पर मासूम रोती हुई मिल गई। जो पूरी तरह से सुरक्षित थी। मासूम के मिलने की खबर पर क्षेत्रवासी और परिजन मौके पर आ गये।
पुलिस ने मासूम को परिजनों के सुपुर्द किया और संजय की शिकायत पर अज्ञात युवक के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज कर तलाश शुरू की। क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरे देखे जा रहे है। टीआई आनंद तिवारी ने बताया कि मासूम बालिका पूरी तरह से सुरक्षित है, समय पर सूचना मिल गई और बालिका को खोज लिया गया।