उज्जैन, अग्निपथ। जयसिंहपुरा स्थित होटल सॉलिटेयर द्वारा अपने होटल के पीछे स्थित क्षिप्रा नदी के किनारे ग्रीन बेल्ट की भूमि पर किए गए अवैध निर्माण एवं अतिक्रमण को नगर निगम द्वारा हटाने की कार्यवाही की गई।
गुरुवार को नगर निगम एवं पुलिस प्रशासन द्वारा संयुक्त रूप से कार्यवाही करते हुए होटल सॉलिटेयर के पीछे क्षिप्रा नदी के किनारे ग्रीन बेल्ट की भूमि पर अवैध निर्माण किया गया था जिसे पूर्व में एसडीएम लक्ष्मी नारायण गर्ग की उपस्थिति में सीमांकन करते हुए नपती की गई थी जिसमें पाया गया कि उक्त निर्माण ग्रीन बेल्ट में स्थित है जिसे हटाया जाना है ।
इसके पश्चात सर्व संबंधित को नोटिस जारी करते हुए अवैध निर्माण को हटाने के लिए निर्देशित किया गया था जिसके क्रम में निगम द्वारा गुरुवार को कार्यवाही करते हुए जेसीबी के माध्यम से होटल द्वारा किए गए अवैध निर्माण, बाउंड्री वॉल, टीन शेड के निर्माण, तार फेंसिंग को हटाने की कार्यवाही की गई।
मंदिर की जमीन को लेकर विवाद, कलेक्टर को ग्रामीणों ने दिया ज्ञापन
उज्जैन, अग्निपथ। श्रीराम मंदिर कडछली का विवाद गहरा गया है। ग्रामीण कलेक्ट्रेट पहुंचे और ज्ञापन देकर जमीन को बेचने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की।
गांव के राजेंद्र सिंह राठौर, धर्मेंद्र सिंह, कुशाल सिंह, नरेंद्र सिंह, करण सिंह चौधरी आदि का कहना है कि जमीन पुजारी परिवार को दान में दी गई थी। परन्तु अब पुजारी परिवार मंदिर की जमीन को बेचने की कोशिश कर रहा है। इनके खिलाफ पुलिस में भी शिकायत की गई है। मंदिर बेचने की जानकारी से गांव में तनाव का माहौल बन गया है।