उज्जैन, अग्नपथ। नीलगंगा पुलिस नगर ग्राम रक्षा समिति थाना रक्षा अधिकारी अशोक वर्मा ने सभी गणेश मंडलों पर समिति के दो-दो सदस्यों को सेवाएं देने हेतु आदेशित किया।
महाकाल लोक के दर्शन हेतु आने वाले दर्शनार्थियों एवं क्षेत्रीय दुकानदारों द्वारा सडक़ पर सामग्री रखने से यातायात में भारी व्यवधान होने के साथ ही आए दिन चक्का जाम की स्थिति बनने से नागरिकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। यह जानकारी लगने पर नीलगंगा थाना प्रभारी श्री कनोडिया ने पुलिस बल एवं नगर ग्राम रक्षा समिति एवं नागरिकों के साथ पूरे क्षेत्र का भ्रमण कर यातायात व्यवस्था सुधारने के निर्देश सभी दुकानदारों आदि को दिए।
थाना प्रभारी एवं पुलिस नगर ग्राम रक्षा समिति के जिला रक्षा अधिकारी एसएन शर्मा पत्रकार, थाना रक्षा अधिकारी अशोक वर्मा, क्षेत्रीय नागरिक गोपाल बैरागी, शुभम झाला, रवि बैरागी, दीपक शर्मा एवं पुलिस बल के साथ नीलगंगा एवं गदा पुलिया क्षेत्र का भ्रमण कर दुकानदारों गैरेज वालों सब्जी विक्रेताओं आदि को सडक़ को मुक्त कर व्यवसाय करने के सख्त निर्देश दिए। इस अवसर पर थाना प्रभारी श्री कनोडिया द्वारा क्षेत्रीय लोगों एवं गणेश स्थापना मंडलों से चर्चा कर कानून व्यवस्था के अंतर्गत धार्मिक आयोजन करने एवं मंडलों में अपने कार्यकर्ताओं की नियुक्ति रात को करने को कहा।