हिरासत में आये दो आरोपी रिमांड पर, 2 अन्य की तलाश में रवाना हुई पुलिस
उज्जैन, अग्निपथ। दवा कारोबारी के मकान का ताला राजस्थान के बदमाशों ने तोडक़र चोरी को अंजाम दिया था। पुलिस ने दो बदमाशों को हिरासत में लिया है। 2 गिर त से दूर है। जिनकी तलाश में एक टीम राजस्थान रवाना की गई है। हिरासत में आये बदमाशों को सात दिन की रिमांड पर लिया गया है।
नीलगंगा थाना क्षेत्र के अलखधाम में दवा कारोबारी राजकुमार बोबल के मकान में दिनदहाड़े 10 सितंबर को ताला तोडक़र लाखों की चोरी होना सामने आया था। पुलिस ने शुभम बोबल की शिकायत पर प्रकरण दर्ज किया था। चोरी कर भागे बदमाशों के फुटेज सामने आया थे। जिससे उनकी पहचान राजस्थान के बदमाशों के रूप में हुई थी। पुलिस की एक टीम बदमाशों को तलाश में राजस्थान पहुंची थी।
जहां से 2 बदमाशों को हिरासत में लिया गया। जिनके नाम प्रधान पिता राधाकिशन बागरिया (22) और राजू पिता सीताराम बागरिया (22) निवासी ग्राम केकडी होना सामने आये। दोनों को उज्जैन लाकर पूछताछ करने पर सामने आया कि उन्होने सूरज बागरिया और एक नाबालिग के साथ चोरी को अंजाम दिया था और राजस्थान आ गये थे। पुलिस ने दोनों बदमाशों के पास से ताला तोडऩे के औजार और पांच हजार रूपये बरामद किये है। बदमाशों को शुक्रवार दोपहर न्यायालय में पेश कर पुलिस ने मामला का खुलासा किया और दो फरार आरोपियों के साथ चोरी के आभूषण और नगदी बरामद करने के लिये राजस्थान रवाना हो गई।
घर में छुपाकर रखना बताए 4.40 लाख रूपये
नीलगंगा थाना पुलिस ने बताया कि बदमाशों ने पूछताछ में कबूल किया कि चोरी के बाद नगदी आपास में बांट ली थी। उनके हिस्से में 2.30 लाख रूपये आये थे। दोनों ने अपने हिस्से की राशि घर में छुपाकर रखी है। आभूषण और शेष राशि फरार साथियों के पास है। टीआई विवेक कनोडिय़ा ने बताया कि रिमांड अवधि में चोरी की राशि और आभूषण बरामद कर लिये जायेगें। वहीं दोनों फरार आरोपी को भी गिरफ्तार किया जायेगा।
सात लाख से अधिक की हुई थी चोरी
मामले का खुलासा करते एएसपी गुरूशरण पाराशर और जयंतसिंह राठौर ने बताया कि बताया कि वारदात के बाद सामने आया था कि नगदी और आभूषण के साथ सात का माल चोरी होना सामने आया था। बदमाशों का सुराग लगाकर और गिरफ्तार करने में नीलगंगा टीआई विवेक कनोडिया, एसआई रविन्द्र काटरे, यादवेन्द्र परिहार, एएसपी बीपीसिंह परिहार, प्रधान आरक्षक राहुल कुशवाह, दिग्विजयसिंह, मंगल टेगौर,कपिल राठौर की भूमिका रही।