ब्रेक फेल होने से ट्राला कार को टक्कर मारते हुए यात्री बस में घुसा

कार सवार 1 व्यक्ति की मौत, 11 से अधिक घायल

धार, अग्निपथ। जिले के राऊ-खलघाट फोरलेन के गणपति घाट में हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे। शुक्रवार दोपहर भी घाट उतर रहा ट्राला ब्रेक फेल होने से आगे चल रही कार को चपेट में लेकर एक यात्री बस में जा घुसा। हादसे में बस का चालक बुरी तरह फंस गया। हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर मौत हो। करीब 11 लोग गंभीर घायल हुए है।

पुलिस के अनुसार इंदौर की ओर गणपति घाट उतर रहे ट्राले (एचआर आर 65 ए 7564) के ब्रेक फेल हो गए। जिससे ट्राला अनियंत्रित होकर आगे चल रही कार (एमपी 12 सीए 1780) को चपेट में लेते हुए यात्री बस में जा घुसा। हादसे में दोनों वाहनों के बीच कार बुरी तरह फंस गई। हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर मौत हो गई। गणपति घाट पर अचानक हुए इस हादसे में एक बाइक सवार परिवार भी चपेट में आ गया। बाइक पर सवार दंपत्ति और दो बच्चों को भी चोटे आई है। घायलों को टोल एबंलेंस की मदद से धामनोद के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया।

ये हुए घायल

हादसे में अनिता निवासी बडवी, माधुरी पति दीपक निवासी खगरौन, मोहिता पिता दीपक निवासी खरगोन, संतोष पिता कैलाश निवासी उमरबन, रमेश पिता सत्यानारायण निवासी इंदौर घायल हुए है साथ ही इंदौर निवासी एक युवक की हादसे में मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की सूचना पर धामनोद थाना प्रभारी समीर पाटीदार और काकडदा चौकी प्रभारी मिथुन चौहान अपनी टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और शव को पीएम के लिए भिजवाया।

धामनोद थाना प्रभारी समीर पाटीदार ने बताया कि हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर मौत हो गई। हादसे में 11 लोग घायल हुए है जिनका धामनोद के प्राथमिक स्वास्थय केंद्र पर उपचार जारी है। पंचनामा बनाकर मृतक के शव को पीएम के लिए भिजवाया गया है। घाट की दोनों ओर लगा जाम भी टीम द्वारा क्लीयर करवा दिया गया है। मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Next Post

पत्नी-बेटे के गम मेें दु:खी युवक ने खा लिया जहर, मौत

Sat Sep 23 , 2023
उज्जैन, अग्निपथ। प्रेम विवाह करने वाले युवक की पत्नी और बेटा वापस नहीं लौटते तो युवक ने जहर खा लिया। परिजन उसे अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां शनिवार तडक़े उसकी मौत हो गई। बड़ोद का रहने वाला तेजू पिता भगवानसिंह (35) मजदूरी करता था। कुछ साल पहले गुजरात मजूदरी के लिये […]