पत्नी-बेटे के गम मेें दु:खी युवक ने खा लिया जहर, मौत

उज्जैन, अग्निपथ। प्रेम विवाह करने वाले युवक की पत्नी और बेटा वापस नहीं लौटते तो युवक ने जहर खा लिया। परिजन उसे अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां शनिवार तडक़े उसकी मौत हो गई।

बड़ोद का रहने वाला तेजू पिता भगवानसिंह (35) मजदूरी करता था। कुछ साल पहले गुजरात मजूदरी के लिये गया था। जहां भील समाज की युवती से प्रेम प्रसंग होने पर उसे अपने साथ ले आया था। उसने प्रेम विवाह कर लिया और घट्टिया तहसील में दरबारसिंह के खेत पर मजूदरी करने लगा। विवाह के बाद उन्हे बेटा हुआ। लेकिन युवती के लापता होने पर परिजनों ने उसकी गुमशुदगी गुजरात के मोरवी में दर्ज कराई थी।

डेढ़ साल बाद मोरवी पुलिस को दोनों के घट्टिया में होने का पता चला तो दबिश देकर युवती उसके बच्चे और तेजू को अपने साथ ले गई। जहां से तेजू को जेल भेजा गया। रिहा होने पर वह अपनी पत्नी और बेटे को लेने गया, लेकिन लडक़ी के परिजनों ने दोनों को भेजने से मना कर दिया। वह लौट आया था और दोनों को वापस बुलाने का प्रयास कर रहा था, कुछ दिनों पहले लडक़ी के परिजनों ने कहा कि वह लडक़ी को नहीं भेजेगें। बेटा चाहिये तो 2 लाख रूपये देना होगें।

वह रूपये का इंतजाम नहीं कर पा रहा था, जिसके चलते तनाव में आ गया था। इसी वजह से शुक्रवार शाम उसने जहर खाकर लिया था। परिजन निजी अस्पताल लेकर पहुंचे थे। जहां उसकी मौत हो गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर परिजनों के बयान दर्ज कर जांच शुरू की है।

Next Post

बारदान व्यापारी को लूटने वाले बदमाश रिमांड पर

Sat Sep 23 , 2023
उज्जैन, अग्निपथ। बारदान व्यापारी को लूटने वाले बदमाशों को शनिवार दोपहर पुलिस ने न्यायालय में पेश किया। जहां से एक दिन की रिमांड पर लिया गया है। बदमाशों से लूट की राशि बरामद करने का प्रयास किया जा रहा है। 31 अगस्त को ह मालवाड़ी में रहने वाले बारदान व्यापारी […]