सुदर्शन नगर में युवक पर कुल्हाड़ी से हमला

उज्जैन, अग्निपथ। बारिश में हुए जलभराव को लेकर सुदर्शननगर में सर्वे टीम आने वाली थी, जिसको लेकर लोग जमा हो गये थे। इस दौरान आपस में 2 युवको के बीच विवाद हो गया। एक ने कुल्हाड़ी से दूसरे पर हमला कर दिया। पुलिस मामला दर्ज कर जांच में लिया है।

नीलगंगा थाना पुलिस ने बताया कि बारिश के चलते सुदर्शन नगर में पानी भर गया था और सभी को प्रशासन की टीम ने सुरक्षित स्थान पहुंचाया था। जलभराव से रहवासियों को काफी नुकसान हुआ था। जिसको लेकर प्रशासन की टीम शनिवार को सर्वे के लिये आने वाली थी।

टीम के आने की खबर पर क्षेत्रवासी एकत्रित हो गये थे। जिनके बीच आपस में बातचीत चल रही थी कि किसके मकान में पानी भराया था और किसको कितना नुकसान हुआ हे। शुभम पिता जितेन्द्र माली सभी की जानकारी एकत्रित करने लगा। जिस पर पप्पू जैन ने आपत्ति ली।

दोनों के बीच विवाद हो गया और पप्पू माली ने कुल्हाड़ी से शुभम पर हमला कर दिया। लोगों ने बीच बचाव किया और घायल को जिला अस्पताल पहुंचाया। पुलिस के अनुसार मामले में मारपीट प्रकरण दर्ज किया गया है।

Next Post

कार्तिक मेले में 150 दुकान कम नीलाम होगी झूले भी तीन अलग-अलग स्थानों पर लगेंगे

Sat Sep 23 , 2023
पिछले साल 300 दुकानें खाली रह जाने से इस बार 550 दुकानें ही होगी नीलाम उज्जैन, अग्निपथ। इस साल कार्तिक मेले में 150 दुकानें कम बनेगी। ताकि सभी दुकानें नीलाम हो जाएं। दुकानें ऑनलाइन नीलाम होगी। इसलिए किसी भी तरह की सिफारिश या कोई गड़बड़ी की संभावना नहीं रहेगी। उक्त […]