उज्जैन में पत्रकारों से चर्चा करते हुए गौरव भाटिया ने दिया विवादित बयान
उज्जैन, अग्निपथ। कोई कीड़े की बात कर रहा है तो कोई और कुछ लेकिन मेरा मानना है कि कांग्रेस की सोच में कीड़ा है। मप्र में कमलनाथ मुंगेरीलाल हैं। यह बिगड़े बोल भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया ने उज्जैन में आयोजित पत्रकार वार्ता में कहे। उन्होंने कहा, ससंद में अमर्याादित भाषा का इस्तेमाल करने वाले बिधूड़ी को 15 दिन का नोटिस दिया गया है। उसके बाद जो भी कार्रवाई होगी, वह इस तरह की भाषा का इस्तेमाल करने वालों के लिए एक सबक होगी।
भाटिया ने कहा, अब आप खुद ही देख लीजिए कौन मोहब्बत की और कौन नफरत की दुकान चल रहा है। आज मैं आप सबके बीच उज्जैन नगरी में हूं। यह सनातन धर्म की बड़ी नगरी है और आज मैं महाकाल के आंगन से यह कह रहा हूं कि प्रधानमंत्री मोदी और भारतीय जनता पार्टी सनातन धर्म के लिए कुछ भी करती है तो उसका कांग्रेसी किस प्रकार विरोध कर रहे हैं। यह आप सबको दिख रहा है कोई सनातन धर्म को डेंगू कोई मलेरिया तो कोई और भी खतरनाक बीमारी बता रहा है। जबकि सनातन धर्म सदियों से भारत का प्रमुख धर्म है और इसे कोई नहीं मिटा सकता जो मिटाने की बात कर रहे हैं वह खुद मिट जाएंगे लेकिन सनातन धर्म अपनी जगह हमेशा कायम रहेगा ।
भाटिया ने कहा कि कांग्रेस नेताओं के अंतर्द्वंद, आक्रोश का प्रकटीकरण है जन आक्रोश यात्राएं। अभी तक सो रही कांग्रेस हमारी यात्राओं की सफलता देखकर जागी और जनता के बीच पहुंच गई। कांग्रेस जन आक्रोश यात्राएं निकाल रही है। हड़बड़ी में निकाली जा रही कांग्रेस की यात्राओं के रूझान भी सामने आने लगे हैं। यात्राओं के मंच पर खुले में कांग्रेसी आपस में भिड़ रहे हैं। ये यात्राएं वास्तव में कांग्रेस नेताओं के अंतर्द्वंद और पार्टी के अंदर फैले आक्रोश को दर्शा रही हैं। इस यात्रा की शुरुआत में ही कांग्रेस ने अपना असली रंग दिखा दिया।
एक भारतीय जनता पार्टी द्वारा निकाली जा रही जन आशीर्वाद यात्रा तो दूसरी कांग्रेस की जन आक्रोश यात्रा। उन्होंने बताया कि नाम से ही इस बात की जानकारी लगती है कि हम जनता के बीच पहुंचकर उनका आशीर्वाद ले रहे हैं, जबकि कांग्रेस के हिस्से में इस यात्रा में भी सिर्फ आक्रोश ही आया है। भाटिया ने कहा कि जन आशीर्वाद यात्राओं के माध्यम से हम प्रदेश के 51 जिलों के 210 विधानसभाओं तक पहुंचे और 25 लाख से अधिक मतदाताओं से सीधा संवाद किया।
पत्रकार वार्ता में सांसद अनिल फिरोजिया, विधायक पारस जैन, महापौर मुकेश टटवाल, प्रदेश सह कोषाध्यक्ष श्री अनिल जैन कालूहेड़ा, नगर अध्यक्ष श्री विवेक जोशी, बहादुरसिंह बोरमुंडला, सचिन सक्सेना, गुलरेज शेख, दिनेश जाटवा, राकेश पंड्या, ग्रामीण मीडिया प्रभारी कैलाश बोड़ाना, गजेंद्र परमार उपस्थित थे ।