रात आठ बजे तक पार्षद को मामले की जानकारी नहीं मिल पाई थी
उज्जैन, अग्निपथ। इंदौर रोड पर लाल गेट के समीप तिरुपति पैराडाइज नामक कालोनी काटी जा रही है। इस कालोनी में खुदाई के दौरान मूर्तियां मिलने की जानकारी लगते ही आसपास के सैकड़ों लोगों की भीड़ दर्शन करने पहुंची। साथ लोगों ने स्थान और मूर्तियों की सुरक्षा के लिए प्रशासन के अफसरों को सूचना दी है।
स्थानीय लोगों को कहना है कि कालोनाइजर मूर्तियों को खुर्दबुर्द कर सकता है इसलिए प्रशासन मूर्तियों को संरक्षित कराए। इस संबंध में वार्ड 48 की पार्षद अंशु गोपाल अग्रवाल को बताया गया तो उनका कहना था कि उन्हें रात आठ बजे तक वार्ड में मूर्तियां निकलने की जानकारी नहीं लग पाई है। अग्निपथ अखबार के माध्यम से पता लगा है तो वे अफसरों से चर्चा करके मूर्तियों को संरक्षित कराने के लिए बात करते हैं।