उज्जैन, अग्निपथ। पेट दर्द होने पर परिजन रविवार रात किशोरी को अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां कुछ देर बाद मौत हो गई। डॉक्टरों ने मामला संदिग्ध होने पर पुलिस को सूचना दी। सोमवार को पोस्टमार्टम कराया गया है। रिपोर्ट आने पर मौत की वजह सामने आ पायेगी।
चिंतामण जावसियां के समीप ग्राम तालोद में रहने वाला जगदीश आंजना का परिवार खेत पर बने मकान में रहता है। रविवार देर रात पुत्री सोनम (16) की तबीयत बिगड़ती देख परिजन उसे जिला अस्पताल लेकर पहुंचे और बताया कि पेट दर्द हो रहा है। सोनम बेसुध हालत में थी। डॉक्टरों ने उसे भर्ती किया और उपचार शुरू किया, लेकिन कुछ देर में ही उसकी मौत हो गई।
मामला संदिग्ध और जहर खाने की आशंका होने पर पुलिस को सूचना दी गई। देर रात शव पोस्टमार्टम कक्ष में रखा गया और पुलिस ने मर्ग कायम किया। सुबह पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा गया। थाना प्रभारी बल्लू मंडलोई ने बताया कि मौत का कारण सामने नहीं आया है। परिजन पेट दर्द की बात कह रहे है। किशोरी के बयान नहीं हो पाये थे। मौत का कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट से सामने आ पायेगा।
पेड़ पर रस्सी के फंदे से लटकी मिली वृद्धा
उज्जैन, अग्निपथ। खेत पर जाने का बोलकर निकली वृद्धा कुछ देर बाद पेड़ पर रस्सी के फंदे से लटकी मिली। गांव वालों की सूचना परिजन पहुंचे और पुलिस को सूचना दी।
भैरवगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम नवेली में रहने वाली रेशमबाई पति नग्गाजी (60) सोमवार अलसुबह खेत पर जाने का बोलकर घर से निकली थी। 9 बजे के लगभग आसपास के गांव वाले अपने खेत पर पहुंचे तो रेशमबाई को पेड़ पर रस्सी के फंदे से लटका देखा।
मामले की सूचना परिजनों और पुलिस को दी गई। पुलिस घटनास्थल पहुंचती और शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिये जिला अस्पताल लाया गया। परिजनों का कहना था कि वृद्धावस्था के चलते मानसिक संतुलन बिगडऩे लगा था। कुछ दिनों से बहकी-बहकी बात भी करने लगी थी। सुबह जल्द सोयाबीन काटने का बोलकर घर से निकल गई थी। पुलिस के अनुसार मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरू की गई है। परिजनों के बयान दर्ज किये जाएंगे।