सीएसपी ने बाइक पर किया जुलूस मार्ग का निरीक्षण

28 सितंबर को मनाई जाएगी ईद मिलादुन्नबी-शहरभर से निकलेंगे 45 जुलूस, 85 मंचों से होगा स्वागत

उज्जैन, अग्निपथ। 28 सितंबर को पूरे देश सहित उज्जैन शहर में भी ईद मिलादुन्नबी का त्यौहार हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। इस अवसर पर प्रमुख मार्गों से जुलूस भी निकाला जाएगा। रविवार रात सीएसपी ओमप्रकाश मिश्रा और सुनील अग्रवाल ने सीरत कमेटी के सदस्यों के साथ बाइक पर जुलूस मार्ग का निरीक्षण किया। इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था और जुलूस मार्ग पर की जाने वाले प्रशासनिक व्यवस्थाओं की समीक्षा की गई।

जामा मस्जिद से शुरू होने वाला जुलूस गोपाल मंदिर, गुदरी, तोपखाना, दौलतगंज चौराहा, नई सडक़, मिजऱ्ा नईम बेग मार्ग होते हुए पुन: जामा मस्जिद पर समाप्त होगा। जुलूस में मुस्लिम समाजजन बड़ी संख्या में शामिल होंगे। पूरे मार्ग पर 85 मंच लगाए जाएंगे जिनसे जुलूस में सम्मिलित होने वालों का स्वागत किया जाएगा। शहर के विभिन्न स्थानों से 45 जुलूस जामा मस्जिद के पास एकत्रित होंगे। पूरे जुलूस मार्ग पर समाजजन द्वारा स्टाल लगाकर पानी और भोजन की व्यवस्था की भी जाएगी।

सीएसपी ओमप्रकाश मिश्रा ने बताया की जुलूस मार्ग पर उचित प्रकाश व्यवस्था के साथ सीसीटीवी कैमरे भी लगाए जा रहे हैं। पुलिस की ओर से लगभग 250 पुलिसकर्मी सुरक्षा व्यवस्था संभालेंगे। संवेदनशील क्षेत्रों में विशेष निगरानी रखी जाएगी।

सीरत कमेटी के अध्यक्ष सूफी मोहम्मद ज़ाकिर चिश्ती उफऱ् गबू बाबा ने समाजजन से अधिक संख्या में ईद मिलादुन्नबी के जुलूस में सम्मिलित होने और पारम्परिक वेशभूषा में आने की अपील की, साथ ही सीरत कमेटी शहर उज्जैन की और से कपिल की गई के जुलूस में डीजे और लाउडस्पीकर की आवाज कम रखें, जुलूस में उछलना कूदना या बहुत ज्यादा शोर शराबा करना अदब और दिन के खिलाफ है, जुलूस में ऐसी कोई नारे ना लगाए, जिससे किसी के दिल को ठेस पहुंचे, सीरत कमेटी की दिशा निर्देश के मुताबिक जुलूस की व्यवस्था बनाए रखें। यह जानकारी जनरल सेक्रेटरी सीरत कमेटी अखलाक अहमद कुरेशी ने दी।

Next Post

काल भैरव की निकली सवारी, सिंधिया परिवार ने पहनाई पगड़ी, जेल पर पूजन

Mon Sep 25 , 2023
ग्वालियर के भक्त ने भेंट की 5 किलो 700 ग्राम चांदी से बनी नई प्रतिमा उज्जैन, अग्निपथ। डोल ग्यारस पर सोमवार को भैरवगढ़ में काल भैरव की सवारी धूमधाम से निकाली गई। सवारी में हजारों की संख्या में भक्त शामिल हुए। सवारी शुरू होने से पहले शाम करीब 4 बजे […]