घर के बाहर खाली कर रहे थे शराब से भरी गाड़ी, पुलिस ने जब्त की लाखों की अवैध शराब जब्त

दोनों आरोपी फरार

धार, अग्निपथ। गंधवानी पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई करते हुए एक पीकअप वाहन से लाखों रुपए की अंग्रेजी शराब जप्त की है। गंधवानी के ग्राम हरनियाबयडी के रायसिंह और ग्राम श्यादी का रमेश घर के बाहर अवैध शराब को खाली करने वाले थे। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पीकअप वाहन से लाखों रुपए की शराब को जब्त किया है। पुलिस कार्रवाई में दोनों आरोपी मौके से फरार हो गए। पुलिस ने दोनों आरोपियो पर आबकारी एक्ट में प्रकरण दर्ज कर जांच शुरु की है।

दरअसल पुलिस मुख्यालय के निर्देशानुसार आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉक्टर इंद्रजीत बाकलवार के निर्देशन में शराब खरीदने और परिवहन करने वालो के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए जिले के थाना प्रभारियों को निर्देशित किया था। मनावर एसडीओपी धीरज बब्बर को मुखबिर से सूचना मिली ग्राम हरनियाबयडी का रायसिंह व ग्राम श्यादी का रमेश पिकअप वाहन से रमेश के घर शराब उतारने की तैय्यारी में है।

मुखबिर की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची तो रमेश के घर के बाहर एक पीकअप वाहन खडा हुआ था। पुलिस को देख रमेश और रायसिंह मौके से फरार हो गए। पुलिस ने पीकअप वाहन एमपी 11 जी 5402 की तलाश ली तो उसमेंसोम कंपनी की पावर 1 हजार सुपर स्ट्रांग बीयर मिली जिसकी कीमत 1 लाख 58 हजार बताई जा रही है। पुलिस ने पीकअप वाहन को जप्त कर दोनों आरोपियों पर आबकारी एक्ट में प्रकरण दर्ज किया है।

इनका रहा योगदान

उक्त कार्रवाई में निरीक्षक कैलाश बारिया, सहायक उप निरीक्षक भुरसिंह बघेल, जितेंद्र नरवारिया, विजय मिश्रा, प्रधान आरक्षक प्रकाश, गुलाबसिंह, शोभारा, आत्माराम, अम्बाराम, आशाराम का विशेष योगदान रहा।

Next Post

भाजपा के 39 विधायक प्रत्याशियों की दूसरी सूची जारी

Mon Sep 25 , 2023
नागदा-खाचरौद से डॉ. तेजबहादुर सिंह को टिकट उज्जैन, अग्निपथ। प्रदेश में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर भारतीय जनता पार्टी ने अपने प्रत्याशियों की दूसरी सूची जारी कर दी है। 39 नामों की इस सूची में उज्जैन जिले की नागदा-खाचरौद सीट से डॉ. तेजबहादुर सिंह को टिकट दिया गया है। जबकि पार्टी […]