छत का चद्दर उचका कर मकान में घुसे बदमाश

chori bag

परिवार के जागाने पर भागे, नगदी-दस्तावेज चोरी

उज्जैन, अग्निपथ। बीती रात बदमाशों ने मकान की छत पर लगा चद्दर उचाका दिया और अंदर उतर गये। परिवार घर में सोया हुआ था। बदमाशों ने घर का सामान अस्त-व्यस्त किया और तलाशी ली। उनके हाथ एक बेग लगा, तभी आवाज सुनकर परिवार जाग गया। शोर मचाने पर बदमाश भाग निकले।

नरवर थाना पुलिस ने बताया कि ग्राम पालखंदा में रहने वाले भंवरलाल आंजना के मकान पर रात 2 से 3 बजे के बीच कुछ बदमाश पहुंचे थे। बदमाशों ने छत पर लगा चद्दर उचकाया और अंदर पहुंच गये। परिवार के लोग अलग-अलग कमरे में सो रहे थे। हॉल में भंवरलाल की बुजुर्ग मां सोई थी, जिन्हें सुनाई और दिखाई कम देता है।

चोरों ने हॉल में रखी अलमारी खोली और कपड़े अस्त-व्यस्त कर दिये। उन्हे सिर्फ एक बेग मिल पाया, जिसमें कुछ रूपये और दस्तावेजों के साथ गाड़ी की चाबी रखी थी। बदमाशों ने कमरे में लगी एलईडी टीवी भी निकाल लिया था, इस दौरान दूसरे कमरे में प्रवेश करते समय परिवार की नींद खुल गई। परिवार ने शोर मचाया, आसपास के कुछ लोग नींद से जाग गये।

बदमाश मेन गेट का अंदर से लगा दरवाजा खोलकर भाग निकले, इस दौरान एलईडी टीवी के घर के बाहर ही छोड़ दिया। बदमाशों के गांव में आने की जानकारी पुलिस को दी गई। रात में ही पुलिस पालखंदा पहुंची और बदमाशों की तलाश शुरू की। बताया जा रहा है कि बदमाशों की संख्या 4 से 5 थी, जो अंधेरे का फायदा उठाकर भागे हंै।

पुलिस के अनुसार गांव में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले गये है। एक स्थान पर बदमाश दिखाई दिये हंै, लेकिन अंधेरा होने पर कुछ स्पष्ट नहीं हो पा रहा है। मामले में भंवरलाल आंजना की शिकायत पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया है। भंवरलाल खेती किसानी का काम करता है। बदमाश सिर्फ बेग लेकर गये है।

बागरिया गैंग के फरार बदमाशों का नहीं मिला सुराग

उज्जैन, अग्निपथ। अलखधाम नगर में दवा कारोबारी के मकान में दिनदहाड़े चोरी करने वाली राजस्थान की बागरिया गैंग के 2 बदमाशों की तलाश में पुलिस राजस्थान गई है, लेकिन दोनों का सुराग नहीं मिल पाया है। गैंग के दो साथी पूर्व में गिर तार हो चुके है, जो 29 सितंबर तक रिमांड पर है।

नीलगंगा पुलिस ने दवा कारोबारी शुभम बोबल के मकान में हुई लाखों की चोरी के मामले में राजस्थान की बागरिया गैंग के दो सदस्यों प्रधान बागरिया और राजू बागरिया को चार दिन पहले गिरफ्तार किया था। दोनों ने अपने दो साथियों के साथ चोरी करना कबूल किया था। पुलिस ने दोनों को न्यायालय में पेश कर 29 सितंबर तक रिमांड पर लिया और दो फरार साथियों की तलाश में राजस्थान पहुंची, तीन दिनों से पुलिस फरार आरोपियों की धरपकड़ के लिये ग्राम केकडी में डेरा डाले हुए है, लेकिन कोई सुराग नहीं मिल पाया है।

गिर त में आये बदमाशों की निशानदेही पर जरूर चोरी किये गये 2 लाख रूपये बरामद हुए है। संभावना है कि पुलिस बुधवार शाम तक वापस लौट सकती है। गौरतलब हो कि वारदात के बाद सात लाख रूपये नगद और 3 लाख के आभूषण चोरी होना सामने आया था।

Next Post

मासूम से दरिंदगी, हालत गंभीर होने पर इंदौर रैफर किया

Tue Sep 26 , 2023
उज्जैन, अग्निपथ। मुल्लापुरा क्षेत्र में बेसुध मिली मासूम के साथ दरिंदगी का मामला देर रात सामने आने पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है। जिसकी सरगर्मी से तलाश की जा रही है। मामला 2 थानों की सीमा के बीच होना सामने आया है। जिसके चलते सीसीटीवी कैमरों […]

Breaking News