उज्जैन, अग्निपथ। महाकाल थाना क्षेत्र के मुरलीपुरा, बडऩगर रोड पर दांडी आश्रम के पास बच्ची सोमवार शाम घायल हालत में मिली थी। जिसके आरोपियों का अभी तक पता नहीं चला है। मांझी समाज ने मुख्यमंत्री के नाम उपअधिक्षक(शहर) जसवंतसिंह राठौर को ज्ञापन सौंप कर मांग की है की नाबालिक लडक़ी के साथ दुष्कर्मियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर मृत्यु दण्ड दिया जावें।
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री पीडि़त नाबालिक को विशेष प्रावधान कर बच्ची के उपचार, शिक्षा-दीक्षा रोजगार, विवाह सहित समस्त व्यवस्था करने हेतु आदेश प्रसारित किये जावें। इस अवसर माझी समाज के प्रदेशअध्यक्ष राकेश वर्मा, खेमचंद्र रायकवार, सोमेश रायकवार, राजु रायकवार, नरहरि जाधम, मोहन बाथम, राहुल बाथम आदी समाजन उपस्थित थें। उक्त जानकारी मिडिया प्रभारी धर्मेंद्र राठौर ने दी।
यह है मामला
मंगलवार रात बडऩगर मार्ग पर 12-23 वर्षीय बालिका बेसुध हालत में मिली थी, पहले तो पुलिस को कुछ समझ नहीं आया, बालिका की भाषा स्पष्ट नहीं थी, उसकी मानसिक हालत भी ठीक नहीं दिखाई दे रही थी। उसे उपचार के लिये चरक भवन लाया गया। जहां रात में पांच डॉक्टरों की टीम ने उसका परीक्षण किया, जिसमें बालिका के साथ दुष्कर्म होना सामने आया और हालत गंभीर बताई गई।
देर रात बालिका को पुलिस उपचार के लिये इंदौर एम व्हाय अस्पताल लेकर पहुंची। मासूम के साथ दरिंदगी होने पर एसपी सचिन शर्मा भी जानकारी लेने पहुंचे। मासूम के मिलने और आने वाले रास्तों पर लगे सीसीटीवी कैमरों को देखने के निर्देश दिये गये। आधी रात को सामने आया कि मासूम शांति पैलेस के पीछे हाटकेश्वर कालोनी की ओर से होती हुई मुल्लापुरा तक पहुंची है।