इंदौर-नागदा बायपास पर तूफान ने बाइक सवार को कुचला

हाट बाजार से लौट रहा था घर, मौके पर मौत

उज्जैन, अग्निपथ। इंदौर-नागदा बायपास मार्ग पर बीती रात तेजगति से दौड़ती तूफान गाड़ी से बाइक सवार को कुचल दिया। दुर्घटना में बाइक सवार की मौके पर मौत हो गई। तूफान का चालक गाड़ी छोडक़र भाग निकला। पुलिस ने मृतक की शिना त मोबाइल के आधार पर की और परिजनों को सूचना दी।

नीलगंगा थाना पुलिस ने बताया कि बायपास मार्ग हाटकेश्वर कालोनी के सामने तेजगति से दौड़ती तूफान गाड़ी क्रमांक एमएच 18 एजे 3801 के चालक ने बाइक सवार एक व्यक्ति कुचल दिया था। दुर्घटना के बाद बाइक सवार ने मौके पर दम तोड़ दिया। चालक तूफान छोडक़र भाग निकला था। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक को जिला अस्पताल पहुंचाकर उसकी पहचान के प्रयास शुरू किये।

मोबाइल मिलने पर उसमें दर्ज नंबरों पर कॉल करने के बाद सामने आया कि मृतक भैरूसिंह पिता पूनमचंद (45) निवासी सांवराखेड़ी है। परिजनों को घटनाक्रम से अवगत कराकर मामले में मर्ग कायम किया गया। गुरुवार सुबह परिजनों ने बताया कि भैरूसिंह खेती का काम करता था, वह मंगलवार को नानाखेड़ा के ट्रेजर बाजार के पास लगने वाले हाट बाजार में खरीददारी के लिये शाम को घर से निकला था। देर रात खरीददारी के बाद वापस गांव लौट रहा था।

पुलिस के अनुसार तूफान जब्त कर ली गई है। न बर के आधार पर चालक की तलाश की जा रही है। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना था कि गाड़ी चालक के साथ गाड़ी में कुछ लोग भी सवार थे, जो मौके से भागे है।

Next Post

उज्जैन में मासूम से दरिंदगी का मामला: कांग्रेस नेता शोभा ओझा बोलीं २४ घंटे में आरोपी को पुलिस नहीं पकड़ पाई, संवेदनहीन उज्जैन एसपी को पद से हटाए शिवराज सरकार

Wed Sep 27 , 2023
दो दिन बाद पूरे प्रदेश में उग्र आंदोलन करेगी सरकार के खिलाफ कांग्रेस उज्जैन, अग्निपथ। मासूम बच्ची से दरिंदगी के मामले में कांग्रेस ने उज्जैन पुलिस और सरकार को दो दिन का समय दिया है। अगर दो दिन बाद आरोपी को पुलिस गिर तार नहीं कर पाई तो पूरे प्रदेश […]